Chhattisgarh: बस्तर में कृषि विभाग के अधिकारियों का एक्शन, शिकायत के बाद छापेमारी में 100 टन खाद जब्त
Chhattisgarh News: बस्तर में कृषि विभाग के अधिकारियों ने सरकारी मूल्य से अधिक कीमत पर खाद बेचने पर बड़ी कार्रवाई की है. 100 टन खाद जब्त किया है. 21 दिनों के लिए दुकानदार का लाइसेंस सस्पेंड किया गया.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में किसानों की लगातार लिखित शिकायत मिलने के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जगदलपुर शहर के सोमानी ट्रेड लिंक संस्था में छापेमार की कार्रवाई करते हुए 100 टन खाद जब्त किया है. अगले 21 दिनों के लिए उनका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. दरअसल विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि जिले में कुछ संस्थानों के द्वारा किसानों को महंगे दामों पर खाद बेचा जा रहा है, जबकि सरकार ने खाद का निर्धारित मूल्य तय कर रखा है.
सोमानी ट्रेड लिंक नाम के दुकान पर किसानों को यूरिया 300 रुपये प्रति बोरा और डीएपी(DAP) 1400 से 1500 रुपये में बेचा जा रहा था, जबकि सरकार ने जो दाम निर्धारित किया है उस हिसाब से यूरिया प्रति बोरी 265 रुपये और डीएपी 1300 रुपये है. लेकिन दुकानदार के द्वारा रकम बढ़ाकर खाद बेचने की शिकायत पर टीम ने छापेमार करते हुए 100 टन खाद जब्त किया है.
जिले में लगातार मिल रही थी शिकायतें
बस्तर जिले के कृषि विभाग के उपसंचालक सौरभ कुमार ने बताया कि किसान इस समय खाद का सबसे ज्यादा इस्तेमाल धान और मक्के की खेती में करते हैं, और ऐसे में खाद की जमकर बिक्री भी होती है. जिले में लगातार किसानों के द्वारा लिखित शिकायत मिल रही थी कि जिले में संचालित कुछ दुकानदारों के द्वारा मनमाने दामों में खाद की बिक्री की जा रही है, जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस शिकायत के बाद लगातार कृषि विभाग की टीम द्वारा पतासाजी की गई. इसके बाद जानकारी मिली की शहर के संजय बाजार में संचालित खाद के बड़े सप्लायर सोमानी ट्रेड लिंक के द्वारा किसानों को महंगे दामों में खाद बेचा जा रहा है. जिसके बाद विभाग की टीम ने दुकान में तुरंत छापा मारकर कार्रवाई की और जांच में शिकायत सही पाई गई. यूरिया के दामों में प्रति बोरी करीब 35 से 40 रुपये ज्यादा और डीएपी खाद के दामों में 100 से 200 रुपये बढ़ाकर खाद बेचा जा रहा था.
अधिकारी ने दुकान सील करने की दी चेतावनी
अधिकारी ने बताया कि तुरंत सोमानी ट्रेड लिंक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस 21 दिनों के लिए सस्पेंड करने के साथ ही 100 टन खाद भी दुकान से जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस खाद को दुकान मालिक को ही सौंपा दिया गया है. लेकिन उसे इसकी बिक्री की मनाही की सख्त चेतावनी दी गई है कि इस खाद को किसानों को बिक्री करने की शिकायत मिलने पर दुकान सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी.
उन्होंने बताया कि पूरे जिले के खाद दुकानदारों को सरकार के द्वारा निर्धारित दामों में ही किसानों को खाद बिक्री करने के आदेश दिए गए हैं, आगे भी शिकायत मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें - Chhattisgarh: अंबिकापुर में कांग्रेस नेताओं से बंद कमरे में प्रदेश अध्यक्ष ने की चर्चा, दिया ये भरोसा