Bastar News: बस्तर (Bastar) में तीन साल पहले उड़ान योजना के तहत शुरू की गई एयर कनेक्टिविटी की सेवा खतरे में है. अलायंस एयर (Alliance Air) और सरकार के बीच हुआ तीन साल का अनुबंध 22 सितंबर को खत्म हो गया. उसके बाद से बस्तरवासियों को उड़ान योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म हो गई है और कमर्शियल रेट पर यह कंपनी अपनी सेवा बस्तरवासियों को दे रही है, लेकिन कंपनी की कमर्शियल फ्लाइट को बस्तरवासियों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. बताया जा रहा है कि उड़ान योजना की सब्सिडी खत्म होने के बाद एलाइंस एयर प्रबंधन कमर्शियल फ्लाइट को रिस्पॉन्स नहीं मिलने से नाराज चल रहा है.
ऐसे में कभी भी यह अलायंस एयर कंपनी बस्तर में अपनी सेवा समाप्त कर सकती है. फिलहाल अब तक इस मामले में कोई भी पहल नहीं की गई है. वहीं बस्तर में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से इस उड़ान योजना को दोबारा एक्सटेंशन देने के लिए प्रयास नहीं करने के चलते भी बस्तर में हवाई सेवा समाप्त होने की स्थिति दिख रही है. हालांकि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने केंद्रीय नागरिक उद्यान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बस्तर में उड़ान सेवा का एक्सटेंशन करने को लेकर पत्र लिखा था, लेकिन अब तक इस पर कोई जवाब सामने नहीं आया है.
तीन साल पहले हुई थी शुरुआत
दरअसल, तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए यहां उड़ान योजना के तहत बस्तरवासियों को हवाई सेवा की सौगात दी थी. उड़ान योजना के तहत एलाइंस एयर कंपनी और सरकार के बीच तीन साल का अनुबंध हुआ था. कंपनी के द्वारा जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए 72 सीटर विमान सेवा शुरू की गई. यह सेवा नियमित रूप से संचालित की गई. उड़ान योजना के तहत बस्तरवासियों को सब्सिडी दी गई, जिसके तहत जगदलपुर से रायपुर तक मात्र 2100 रुपये और जगदलपुर से हैदराबाद तक का सफर 2800 रुपये में उपलब्ध कराया गया. इसके चलते इसे यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिलने लगा.
22 सितंबर को खत्म हुआ अनुबंध
हर रोज 60 से 70 फीसदी यात्री इस हवाई सेवा का लाभ रह रहे थे. इसी बीच 22 सितंबर को एलाइंस एयर से की गया अनुबंध समाप्त हो गया, लेकिन इस अनुबंध को बढ़ाने के लिए कोई पहल नहीं की गई. लिहाजा 23 सितंबर से एलाइंस एयर कंपनी ने सब्सिडी खत्म कर कमर्शियल फ्लाइट सेवा शुरू कर दी और किराए के दर में भी काफी बढ़ोतरी कर दी गई. जगदलपुर से रायपुर 2100 की जगह अब 3000 से 3200 रुपये और जगदलपुर से हैदराबाद तक का टिकट 2800 से 4000 रुपये कर दिया गया.किराया बढ़ जाने से इस कंपनी को अब बस्तरवासियों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है. यही नहीं लगातार इस हवाई सेवा का लाभ लेने वाले यात्रियों की संख्या भी घटती जा रही है.
लिहाजा अब एलाइंस एयर कंपनी का प्रबंधन भी बस्तर में यात्रियों का रिस्पॉन्स नहीं मिलने से नाराज चल रहा है. बता दें कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर बस्तर में उड़ान योजना के तहत शुरू की गई हवाई सेवा को एक्सटेंशन देने की मांग की और पत्र लिखा, लेकिन अब तक इस मामले में कोई जवाब नहीं आ पाया है. वहीं सामूहिक रूप से बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारी समेत आम जनता भी उड़ान योजना की सेवा बनाए रखने के लिए भी कोई पहल करते दिखाई नहीं दे रही है, जिसके चलते बस्तर में उड़ान सेवा पर संकट मंडराने लगा है.