Chhattisgarh  Election 2023 News: प्रदेश में अगर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (JCCJ) की सरकार बनेगी तो बस्तर उप राजधानी बनेगा और बस्तर का युवा ही डिप्टी सीएम बनेगा, ये बात छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) पहुंचे जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मरवाही के विधायक अमित जोगी (Amit Jogi) ने कही. दरअसल बस्तर में चुनावी माहौल को देखते हुए अपने पांच दिवसीय प्रवास पर अमित जोगी बस्तर पहुंचे हुए हैं. अपने दौरे के पहले दिन अमित जोगी ने शहर के टाउन क्लब में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनाव के लिए रिचार्ज किया, साथ ही आज से ही पार्टी में कार्यकर्ताओं की सदस्यता बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया. 


'गलत गंठबंधन से मिली चुनाव में हार' 
अमित जोगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसलिए हार का सामना करना पड़ा क्योंकि पार्टी ने गलत राजनीतिक दलों से गठबंधन कर लिया था, जिस वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं होगा. पार्टी बिना किसी गठबंधन के स्वतंत्र होकर छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अमित जोगी ने कहा कि पिछले चुनाव में पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी से गठबंधन किया था. गलत गठबंधन की वजह से विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार मिली. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की सरकार बनेगी और बस्तर को उप राजधानी बनाया जाएगा, साथ ही बस्तर से ही पार्टी के किसी युवा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.


बस्तर की समस्यों को लेकर किया कलेक्ट्रेट का घेराव
बीजेपी-कांग्रेस के बाद बस्तर में अपनी सक्रियता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस भी उतर गई है, खुद इस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अगले 5 दिनों के लिए बस्तर प्रवास पर पहुंचे हुए हैं. इन 5 दिनों में अमित जोगी संभाग के अलग-अलग जिलों में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. अपने प्रवास के पहले दिन अमित जोगी ने टाउन क्लब में कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए रिचार्ज किया और उन्हें संबोधित करने के बाद बस्तर की मूलभूत समस्याओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान अमित जोगी के साथ 400 से ज्यादा कार्यकर्ता और आम जनता भी मौजूद रही. 


'केंद्र और राज्य की  तू-तू-मैं-मैं में पिस रही बस्तर की जनता'
अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विकास कार्य के नाम पर बस्तरवासियों से छलावा किया है. सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने में भी सरकार फेल साबित हुई है. नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर भी राज्य सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है. स्थानीय बेरोजगार युवा- युवतियों को नौकरी में 100% आरक्षण दिलाने में भी राज्य सरकार नाकाम साबित हो रही है. केंद्र और राज्य सरकार ने आवास योजना के नाम पर बस्तर के भोले भाले लोगों से बड़े-बड़े दावे तो किए लेकिन दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं में  बस्तर की जनता पिस रही है.


'नक्सल समस्या के समाधान के लिए नहीं उठाया कोई कदम'
अमित जोगी ने कहा कि नक्सल मामलों में भी राज्य सरकार पूरी तरह से फेल है, बस्तर में लगातार नक्सली घटनाएं बढ़ रही हैं, जवानों की शहादत हो रही है लेकिन इन 4 सालों में नक्सल समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिस वजह से बस्तर में लगातार आम नागरिकों और जवानों की जान जा रही है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: मसालों की खेती में नई पहचान बना रहा छत्तीसगढ़, 4 लाख टन के पार पहुंचा उत्पादन