Bastar Bjp News: छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति को मिलने वाली आरक्षण में कटौती के विरोध में बीजेपी लगातार बस्तर में आक्रामक होती नजर आ रही है. बीजेपी पिछले 1 महीने में आरक्षण कटौती के विरोध में तीन बार धरना प्रदर्शन कर चुकी है. बुधवार को भी बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया. लगभग 2 घंटों के चक्का जाम में नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहा. वहीं सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एसटी /एससी और ओबीसी वर्ग के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
2 घंटे तक NH-30 किया जाम
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के एक साल बचे हैं. ऐसे में आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए लगातार आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है. वहीं बस्तर में बीजेपी आरक्षण में कटौती को लेकर चक्का जाम कर रही है. बुधवार को भी बस्तर जिले में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कटौती के विरोध में 2 घंटे तक नेशनल हाईवे 30 पर चक्का जाम किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी के जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने बताया कि कांग्रेस सरकार को हाई कोर्ट में आरक्षण को लेकर अपना पक्ष रखना था. अपना पक्ष सही तरीके से नहीं रख पाने की वजह से हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया और 32 फीसदी आरक्षण में 12 फीसदी आरक्षण घटा दिया.
कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप
बीजेपी के जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा कि इस आरक्षण को लेकर जिस केपी खांडे ने याचिका दायर की थी, उसे कांग्रेस सरकार ने अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया और उसे पुरस्कृत भी किया. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में साफ जाहिर होता है कि खुद कांग्रेस सरकार आदिवासियों की आरक्षण खत्म करना चाहती है. इसके विरोध में ही बीजेपी पूरे बस्तर संभाग में धरना प्रदर्शन कर रही है और आदिवासियों को जल्द से जल्द आरक्षण का पूरा लाभ देने की मांग कर रही है.