Bastar: छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने 7 दिन पहले हुए अंधे कत्ल मामले (Blind Murder case)की गुत्थी सुलझा ली है, इस मामले में मृतक के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने भी पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसका दोस्त उसकी मोबाइल लेकर भाग रहा था.
इसी से नाराज होकर उसने अपने दोस्त के सिर पर डंडे से जानलेवा हमला किया, जिसके बाद वह बेहोश होकर गिरा तो उसके प्राइवेट पार्ट पर भी डंडे से हमला कर दिया और पीट-पीट कर उसे अधमरा कर दिया. इतना ही नहीं घायल युवक की पैंट उताकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक शहर छोड़ फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए एक टीम बनाई और आखिरकार बोधघाट पुलिस की टीम ने घटना के 7 दिनों बाद आरोपी को बीजापुर जिले से धर दबोचा और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया.
मोबाइल लेकर भागने से नाराज होकर की हत्या
बोधघाट थाना के प्रभारी दिलबाग सिंह ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 5 फरवरी को बोधघाट थाना क्षेत्र के करकापाल के जंगल में एक युवक का शव मिला था. उसकी पहचान आड़ावाल निवासी देबोनंदो बजरंगी की रूप में की गई, शव को देखकर अंदाजा लगाया गया था कि उसके प्राइवेट पार्ट को बेरहमी से डंडे से पीट पीटकर फिर उसकी पैंट से गला घोंटकर हत्या कर दी गई है, शव के पास में ही शराब की बोतलें भी पड़ी थीं. ऐसे में पुलिस ने अंदाजा लगाया था कि देबोनंदो के कोई जान पहचान वाले ने ही उसे शराब पिलाकर हत्या की है.
दोस्त राजेश पूनेम ने कबूल किया जुर्म
इस घटना के बाद लगातार पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम बनाकर जांच पड़ताल कर रही थी और आखिरकार पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक देबोनंदो के दोस्त राजेश पूनेम को हिरासत में लेकर पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि बीते 5 फरवरी को करकापाल में मुर्गा बाजार लगा हुआ था, और इस मुर्गा बाजार में वह जुआ में अपना सारा पैसा हार गया. बाजार खत्म होने के बाद वह अकेला बैठा हुआ था.
पूनेम सारा पैसा हार गया था जुए में
इसी दौरान युवक देबोनेंग बजरंगी उसके पास पहुंचा और दोनों की दोस्ती हुई, जिसके बाद दोनों ने आसपास से ही देसी दारू की व्यवस्था की और रात होने पर जंगल के बीच मोबाइल के टार्च की रोशनी में शराब पीने लगे. थोड़ी देर बाद देबोनेंग राजेश का मोबाइल लेकर भागने लगा. बस, इसी से नाराज राजेश ने वहां मौजूद एक डंडे से देबोनेंग के सिर पर वार कर दिया.
जब वह बेहोश होकर गिरा तो उसी डंडे से उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया. जिसके बाद घायल देबोनेंग की पैंट उतार कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर फरार हो गया. आरोपी ने बताया कि जुआ में सारा पैसा हार गया और सिर्फ उसके पास मोबाइल था जिसे देबोनेंग लेकर भाग रहा था, इसी से नाराज उसने उसकी हत्या की, इधर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें :-Bastar News: जनप्रतिनिधियों के जान के दुश्मन बने नक्सली, अब तक इतने नेताओं को उतारा मौत के घाट