Pravir Chandra Bhanj Deo Death Anniversary: महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव की पुण्यतिथि पर आज पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल बस्तर पहुंचे. उन्होंने राजपरिवार से मुलाकात कर महाराजा को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने भंजदेव की पुण्यतिथि पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत की. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 2023 में बीजेपी की सरकार बनने पर महाराजा प्रवीर चंद्र और सैकड़ों आदिवासियों के बलिदान की याद में स्मारक बनवाएंगे. संगोष्ठी कार्यक्रम के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के छत्तीसगढ़ दौरे पर बात रखी.


कांग्रेस के दो नेताओं की चर्चा पर क्या बोले बीजेपी नेता?


उन्होंने राजस्थान में कोल संकट पर हुई चर्चा को दोनों कांग्रेस नेताओं के बीच का मामला बताया और कहा कि दोनों को तय करना है कि क्या करना है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को चिंता है तो कोयला राजस्थान को दे दे क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य को कोयले की माइंस मिली हुई है. लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार मांइस की खुदाई करने की बजाय हितों की चिंता में लगी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में सरकार का गुंडाराज चल रहा है. जगदलपुर में अपराधी के खिलाफ आवाज उठानेवाले भाजपाइयों को जेल भेज दिया गया. बीजेपी सदस्यों ने कांग्रेसी पार्षद के भ्रष्टाचार को उजागर किया था. अपराधी जेल की बजाय अस्पताल में हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सत्ता में बैठ अवैध और वैध तरीके से केवल पैसा कमाने में लगे हुए हैं.


Raigarh: रायगढ़ में अजीबोगरीब मामला, कोर्ट में पेशी के लिए ठेले पर पहुंचे भगवान भोलेनाथ, पढ़ें पूरी खबर


आदिवासियों की नहीं हो रही सुनवाई-बृजमोहन अग्रवाल


सरकार आने के बाद आदिवासियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जायज मांगों के लिए आदिवासियों को सड़क पर उतरकर हड़ताल और आंदोलन करना पड़ रहा है. कांग्रेस सरकार के खिलाफ आदिवासियों का गुस्सा फूट पड़ा है. आदिवासी बस्तर के अलग-अलग जगहों पर बड़ी संख्या में हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं. एड्समेटा हत्याकांड पर जांच रिपोर्ट आ गई है. बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार से कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार को कार्रवाई करने से किसी ने नहीं रोका है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा के शराब बेचकर छत्तीसगढ़ का विकास होने की टिप्पणी पर उन्होंने आबकारी मंत्री का दूध भात कह दिया.


Surguja: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था की खुली पोल, कंधे पर बेटी का शव ले जाने को मजबूर हुआ पिता