Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नर्सिंग छात्राओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई और इस हादसे में 6 नर्सिंग छात्राएं बुरी तरह से घायल हो गई हैं. जिन्हें जगदलपुर शहर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दरअसल डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से नाइट ड्यूटी कर वापस अपने कॉलेज जा रही छात्राओं की बस नेशनल हाईवे में सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने बस को सड़क के नीचे उतार दिया, जिससे बस खेत में जा पलटी.


बताया जा रहा है कि इस बस में 30 से अधिक छात्राएं सवार थी, जिनमें से 21 छात्राओं  को मामूली चोट आई है, जबकि 9 छात्राओं को गंभीर चोट आई है और इनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, यह सभी छात्राएं शहर से लगे खमारगांव में स्थित नर्सिंग हॉस्टल जा रही थी.


कार को बचाने में खेत में जाकर पलट गई बस


नगरनार थाना के प्रभारी बी.आर नाग ने बताया कि हादसा गुरुवार सुबह हुआ. नेशनल हाईवे पर छात्राओं से भरी बस दुर्घटना होने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम और 108 एंबुलेंस की टीम पहुंची और घायल छात्राओं को एंबुलेंस की मदद से महारानी अस्पताल पहुंचाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि बस ड्राइवर से मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ, जिसके चलते उसे बस को सड़क से नीचे उतारना पड़ा जिससे बस खेत में जाकर पलट गई, इधर महारानी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय प्रसाद के मुताबिक इस हादसे में लगभग 21 लोगों को मामूली चोट आई है, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.


वहीं 9 लोगों को थोड़ी गंभीर चोट आई है और इनमें से एक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. छात्रा को सिर पर गहरी चोट आई है, फिलहाल उसका इलाज जारी है और जरूरत पड़ने पर रायपुर रेफर किया जा सकता है.


इसे भी पढ़ें:


In Photos: जब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सुनी नन्हें बच्चों की दिल की बात, देखें तस्वीरें


Rajya Sabha Elections 2022: राजस्थान पहुंचे कांग्रेस के ऑब्जर्वर टीएस सिंह देव, क्रॉस वोटिंग की आशंकाओं पर हो सकती है चर्चा