Bastar News: बस्तर में अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी बस, बाल-बाल बचे यात्री, मौके से भागा ड्राइवर
Chhattisgarh News: बस्तर में नेशनल हाईवे-16 पर एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर केशलूर चौक में स्थित एक डेली नीड्स की दुकान में घुस गई. इस हादसे के वक्त बस में 14 यात्री सवार थे.
Bastar Bus Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में सप्ताह भर पहले ही एक यात्री बस की ठोकर से कार में सवार चार युवकों की मौत हो गई थी. इसके बाद बस्तर वासियों ने तेज रफ्तार में दौड़ती यात्री बसों पर लगाम लगाने आंदोलन किया था लेकिन इस आंदोलन का कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है. शनिवार देर रात भी नेशनल हाईवे-16 पर एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर केशलूर चौक में स्थित एक डेली नीड्स की दुकान में घुस गई. इस दौरान बस ने बिजली के खंभे, दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल और वाटर पंप को जबरदस्त ठोकर मारी. इस हादसे के वक्त बस में 14 यात्री सवार थे जो बीजापुर से जगदलपुर आ रहे थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर के झपकी लगने के बाद उसने तेज रफ्तार में बस सीधे डेली नीड्स की दुकान में घुसा दी.
बस ड्राइवर मौके से भागा
हालांकि इस हादसे के दौरान दुकान में कोई मौजूद नहीं था. वहीं घटना के बाद गुस्साए केशलूर गांव के ग्रामीणों ने बस को कब्जे में ले लिया. हालांकि बस ड्राइवर मौके से भाग निकला. बस से बिजली के खंभे, दुकान मालिक के मोटरसाइकिल और वाटर पंप को भी नुकसान पहुंचा है. इस वजह से पिछले 15 घंटों से केशलूर गांव और उसके आसपास में बिजली ,पानी की सुविधा पूरी तरह से ठप हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बस मालिक इन्हें दुरुस्त नहीं कर देता तब तक यात्री बस को वहां से निकालने नहीं दिया जाएगा. इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल भी पहुंची और लगातार ग्रामीणों को मान मनऊवल करने की कोशिश कर रही है लेकिन ग्रामीण अपनी मांग में अड़े हुए हैं.
बस में स्पीड मीटर लगाने की उठा रहे मांग
बस्तरवासियों का कहना है कि बेलगाम होकर सड़क पर दौड़ रही यात्री बसों की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. कई लोगों की जान चली गई है. कई बार बस में स्पीड मीटर लगाने की मांग के बावजूद भी क्षेत्रीय परिवहन विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते लगातार यात्री बसों से हादसे हो रहे हैं. देर रात यात्री बस की वजह से डेली नीड्स की दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर को बस के द्वारा ठोकर मारने से पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई.
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक बस मालिक दुकान वाले को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर देता और बिजली खंभे के साथ ही वाटर पंप को दुरुस्त नहीं कर देता तब तक ग्रामीण बस को बाहर निकालने नहीं देंगे. इधर पुलिस का कहना है कि लगातार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है. वहीं बस मालिक को भी मौके पर बुलाया गया जिसके बाद ग्रामीणों से बातचीत कर बस को बाहर निकाला जाएगा. फिलहाल आरोपी ड्राइवर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
Chhattisgarh: रोजगार देने में छत्तीसगढ़ देशभर में अव्वल- सीएमआईए, रमन सिंह ने रिपोर्ट पर उठाए सवाल
Surguja News: खीरे की खेती कर महिलाओं ने कमाया बढ़िया मुनाफा, मल्चिंग विधि ने किया कमाल