Health Care In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर में मलेरिया और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां तेजी से पैर पसार रही हैं. लगातार ग्रामीण इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही तीन बच्चों की मलेरिया और डेंगू से मौत हो गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का अमला अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा. ग्रामीणों ने शिकायत की है कि जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में खुले स्वास्थ्य केंद्रों में हमेशा ताला लगा रहता है. जिसके चलते उन्हें कई किलोमीटर का सफर तय कर जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज आना पड़ता है. इसकी कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद व्यवस्था नहीं सुधर रही है. वहीं कुछ स्वास्थ्य केंद्र अगर खुले भी रहते हैं तो, वहां डॉक्टर्स और स्टाफ नर्स नदारद रहते हैं, जिसके कारण गंभीर मरीजों को तुरंत इलाज नहीं मिल पाता.


स्वास्थ्य केंद्रों में जड़ा रहता है ताला 
बस्तर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक ग्रामीण अपने बच्चे के पेट दर्द की समस्या दूर करने के लिए करीब 20 किलोमीटर दूर जगदलपुर शहर के महारानी अस्पताल अया. ग्रामीण ने इतना लंबा रास्ता इसलिए किया क्योंकि उसके गांव में जो स्वास्थ्य केंद्र है उसमें ताला जड़ा रहता है. स्वास्थ्य केंद्र खुलता भी है तो वहां इलाज नहीं होता. यही नहीं यहां बिना किसी जांच के ही मरीज को सीधे जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है. ग्रामीण ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र का यह हाल पिछले कई महीनों से है. किसी भी ग्रामीण को स्वास्थ्य केंद्र में सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता.


Bastar News: मानसून में गुलजार हुआ बस्तर वाटरफॉल्स, प्रकृति का खास नजारा देखने उमड़ जनसैलाब


बीजेपी का आरोप
ग्रामीण ने आगे बताया, इसकी वजह से मरीजों को मजबूरन जिला अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाना पड़ता है. वहीं बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव का कहना है कि यह हाल किसी एक गांव का नहीं है बल्कि बस्तर जिले के कई अंदरूनी गांवों का है. लंबे समय से ये समस्या बनी हुई है, अंदरूनी क्षेत्रों के गांवों में स्थित स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ दिखावा मात्र हैं. यहां ना तो मरीज को समय पर इलाज मिल पाता है और ना ही कभी समय पर स्वास्थ केंद्र खुलता है. कई स्वास्थ्य केंद्र तो कंपाउंडर के भरोसे ही संचालित हो रहे हैं और स्टाफ की कमी से कई स्वास्थ्य केंद्र को तो खोला ही नहीं जाता है.


स्वास्थ केंद्रों के बंद रहने पर होगी कार्यवाही
इधर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को समय पर खोलने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मरीजों को समय पर इलाज देने के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए हैं. हमें भी  स्वास्थ्य केंद्रों के बंद रहने की शिकायत मिली है, इसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारी ने जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है. वहीं अब इस मामले में जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने भी अब इस तरह की शिकायत मिलने पर जांच कराकर सीधे कार्यवाही करने की बात कही.


Durg News: उफनती शिवनाथ नदी में 14 साल का बच्चा बहा, खोज में जुटी SDRF की टीम