Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में मौजूद पर्यटन स्थल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक ठंड के मौसम में इन पर्यटन स्थलों में घूमने पहुंच रहे हैं. केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में इस साल पर्यटक बस्तर पहुंचे हुए हैं. नए साल का जश्न मनाने के लिए इन पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. साथ ही इन पर्यटन स्थलों में प्राइवेट इवेंट करने वाले लोग भी पहुंचने लगे हैं.


दरअसल कोरोनाकाल के चलते पिछले 3 साल तक नये साल के मौके पर इन पर्यटन स्थलों में वीरानी छाई हुई थी, लेकिन कोरोनाकाल खत्म होने के साथ ही अब एक बार फिर बस्तर के पर्यटन स्थलों में बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में और भी पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है. खासकर पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में पर्यटक बस्तर के खूबसूरत पर्यटन स्थलों को देखने पहुंच रहे हैं.


सुविधा बढ़ाए जाने की मांग
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 10 से भी अधिक खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं. पूरे देश में प्रसिद्ध चित्रकोट वाटरफॉल, तीरथगढ़ वॉटरफॉल, कांगेर वैली नेशनल पार्क और हंदावाड़ा वॉटरफॉल के साथ ही बारसूर देवनगरी और तामढ़ घूमर, मेन्द्री घूमर वाटरफॉल साल के 12 महीने पर्यटकों से गुलजार रहते हैं, लेकिन इस साल इन पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है. सरकारी रिसोर्ट के साथ ही प्राइवेट रिसोर्ट और शहर के लॉज, होट्ल्स भी पर्यटकों से भरे पड़े हैं और आने वाले 1 महीने के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है.


हालांकि पर्यटकों का कहना है कि इन पर्यटन स्थलों में जिला प्रशासन की ओर से और भी सुविधा बढ़ाने की जरूरत है, साथ ही इन पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार करने की भी जरूरत है ताकि बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. इसके अलावा पर्यटकों के लिए खाने पीने से लेकर संसाधनों के खास सुविधा की भी जरूरत है.


बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
इधर जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कोशिश की जा रही है कि इन पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया करा सकें क्योंकि कुछ दिनों में नए साल का आगमन होने वाला है. ऐसे में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए सरकारी इवेंट और प्राइवेट इवेंट मैनेजर्स को भी न्योता दिया गया है. साथ ही स्थानीय लोगों के लिए जिले के सभी पिकनिक स्पॉट में भी सुविधा रखी गई है.


इधर पुलिस प्रशासन का कहना है कि पर्यटन स्थलों के साथ-साथ बस्तर जिले के पिकनिक स्पॉट पर भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो. खासकर चित्रकोट और तीरथगढ़ वाटरफॉल के आसपास स्थानीय पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. इधर पर्यटकों को नाइट कैंप काफी लुभा रहे हैं. बस्तर की वादियों में ठंड के मौसम में अधिकांश पर्यटक नाइट कैम्प का आनंद ले रहे हैं. पर्यटक यहां बस्तर के लोकल व्यंजन का भी लुफ्त उठा रहे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में बस्तर में पर्यटकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल पर्यटकों की संख्या का रिकॉर्ड टूट सकता है.


Bastar News: बीजेपी ने 6 ग्रामीणों की मौत के लिए प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार, 5 सदस्यीय टीम ने की ये मांग