Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में हो रही भारी बारिश की वजह से बीते 7 दिनों से बस्तर से हवाई सेवा ठप पड़ी है. जगदलपुर (Jagdalpur) से हैदराबाद और रायपुर तक उड़ान भरने वाली फ्लाइट मौसम की वजह से उड़ान नहीं भर पा रही है. सप्ताह भर पहले से हो रही भारी बारिश के दौरान विजिबिलिटी में एलाइंस एयर के फ्लाइट को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और जिसके बाद जैसे-तैसे फ्लाइट की एमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी और उसके बाद से करीब 6 दिनों से बस्तर में उड़ान सेवा पूरी तरह से ठप पड़ी है.


राष्ट्रीय राजमार्गो में लबालब भरा पानी
यही नहीं लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से बस्तर को तेलंगाना, उड़ीसा आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्गो में भी लबालब पानी भर जाने की वजह से पिछले 6 दिनों से इन सड़कों में आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है और चारों राज्यों से बस्तर का संपर्क टूट गया है. उफनते नदी नालों का पानी सभी नेशनल हाईवे में आने की वजह से राजमार्गों में करीब 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है जिसकी वजह से यात्री बसों के साथ छोटे वाहनों की भी लंबी कतार लगी हुई है. वहीं लगातार हो रही बारिश से राष्ट्रीय राजमार्गों में जल का स्तर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते इन चारों राज्यों के कई यात्री बुरी तरह से बाढ़ में फंसे हुए हैं.


Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट


नदियां खतरे के निशान से 50 फीट ऊपर
वहीं बस्तर के भी निवासी दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. खासकर सुकमा में शबरी नदी और बीजापुर जिले में मिंगाचल नदी दोनों खतरे से करीब 50 फीट ऊपर बह रही हैं जिसकी वजह से नदी तट से लगे सभी ग्रामीण अंचलों और राष्ट्रीय राजमार्गों में पानी भर गया है. इधर बस्तर से लगे तेलंगाना राज्य में गोदावरी का जलस्तर साल 2006 के बाद इस साल लगभग 68 फीट से ऊपर पहुंच गया है. अगर जल स्तर और बढ़ता है तो इसका प्रभाव दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में देखने को मिलेगा.




राष्ट्रीय राजमार्गों में आवागमन प्रभावित
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बस्तर  संभाग में अगले कुछ दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की पूरी संभावना है. इस बारिश से गोदावरी नदी के   साथ-साथ शबरी नदी, मिंगाचल और इंद्रावती नदी में तेजी से जलस्तर बढ़ेगा जिससे आसपास के और भी क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं. फिलहाल बस्तर में हवाई सेवा को लेकर और राष्ट्रीय राजमार्गो में भरे जलस्तर को देखते हुए कब तक आवागमन बहाल हो पाता है, इसको लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. वही राष्ट्रीय राजमार्ग में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है, ताकि कोई भी वाहन हाइवे पार कर जाने की कोशिश ना करें. 




सुरक्षा के लिए तैनात किए गए जवान
कुछ दिन पहले ही एक उफनते बरसाती नाले में चावल से भरे ट्रक पूरी तरह से बह जाने से इस तरह के हादसे और ना हो इसके लिए इन राजमार्गों में सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही बाढ़ की वजह से फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए भी प्रशासन द्वारा इंतजाम किया जा रहा है. फिलहाल इन राजमार्गों से जब तक जल का स्तर कम नहीं हो जाता तब तक चारों राज्यों के लिए बस्तर से चलने वाली यात्री बसें, टैक्सी और सभी तरह के निजी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंधित लगा दिया गया है. वहीं उड़ान सेवा भी कब तक शुरू हो पाएगी इसको लेकर ATC द्वारा अब तक कोई सूचना नहीं जारी की गई है.


Surguja News: कहीं छत गिर रही तो कहीं टपक रहा पानी, जान जोखिम में डालकर जर्जर स्कूल में पढ़ाई करने को मजबूर बच्चे, एक ही कमरे में चल रहीं कई कक्षाएं