Bastar News: भारी बारिश में भी जवानों के हौसले बुलंद, जारी है एंटी नक्सल ऑपरेशन, इस बात के लिए सभी कर रहे सलाम
Bastar News: बस्तर में सप्ताह भर से हो रही तेज बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. बावजूद इसके जवानों ने अपने एंटी नक्सल ऑपरेशन को जारी रखा है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में हो रही आफत की बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लेकिन इस दौरान भी नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों का मनोबल कम नहीं हुआ है. जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन मानसून चला रहे हैं. इस दौरान जवानों की ऐसी तस्वीर निकल कर सामने आ रही है जिसे देखकर सभी उनके हौसले को सलाम कर रहे हैं.
एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी
दरअसल बस्तर में पिछले सप्ताह भर से हो रही तेज बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. बावजूद इसके जवानों ने अपने एंटी नक्सल ऑपरेशन को जारी रखा है और उफनते नदी नाले में जवान एक दूसरे का हाथ पकड़कर नदी पार करते नजर आ रहे हैं. बारिश के मौसम में नक्सली अपना ठिकाना बदलते हैं और इस दौरान पुलिस को चकमा देने की फिराक में रहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जवान नक्सलियों के ठिकानों तक पहुंचकर उनके कैंप को ध्वस्त कर रहे हैं. जवान इस दौरान रास्ते में आने वाले नदी नाले को भी पार करने में नहीं डर रहे हैं और नक्सलियों की मांद में घुस रहे हैं.
आईजी बस्तर ने क्या बताया
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि ऑपरेशन मानसून के दौरान नक्सलियों के ठिकानों को ध्वस्त करने में पुलिस को कामयाबी मिल रही है. साथ ही पुलिस के जवानों ने ऑपरेशन मानसून के दौरान इस साल कुछ हार्डकोर नक्सलियों को भी मार गिराया है. हालांकि भारी बारिश के देखते हुए जवानों को खास सावधानी बरतने को कहा गया है. हाल ही में बीजापुर इलाके में कोबरा बटालियन के जवान की तेज बहाव के नदी में बहने से मौत हो गई थी, जिसे देखते हुए जवानों को नदी नाले पार करते वक्त खास सावधानी बरतने को आदेश दिया गया है और नक्सल ऑपरेशन के साथ-साथ बाढ़ में फंसे प्रभावितों को भी सुरक्षित निकालने के लिए कहा गया है.
बाढ़ प्रभावितों को निकाल रहे
आईजी सुंदरराज ने कहा कि सुकमा और बीजापुर जिले में भारी बारिश को देखते हुए जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाने के साथ बाढ़ में फंसे प्रभावितों को भी निकालने का बखूबी अपना फर्ज अदा कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान जवानों को अपनी सुरक्षा के लिए खास सतर्कता बरतने को कहा गया है और पुलिस विभाग के द्वारा जवानों को सारे संसाधन मुहैया कराए गए हैं.