Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में कोरोना के साथ-साथ डेंगू (Dengue) और जापानी बुखार (Japanese fever) ने भी कहर बरपा रखा है. लगातार इन दोनों गंभीर बीमारी से संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हो रही है. डेंगू के हर रोज 20 से 30 मरीज मिल रहे हैं. ज्यादा मरीज शहरी क्षेत्रों में मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग (Chhattisgarh Health Department) से मिली जानकारी के मुताबिक डेंगू के 665 और जापानी बुखार के 12 मरीज जिले में हो गए हैं. 


20 का इलाज जारी, 3 की हालत गंभीर
वहीं महारानी अस्पताल में बने ड़ेंगू वार्ड के 24 बेड में 20 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है, जिनमें 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों का कहर देखने को मिल रहा है और जांच के दौरान कई मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए जा रहे हैं और इनमें गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज डेंगू वार्ड में किया जा रहा है.


Chhattisgarh Swine Flu News: कोरोना के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, इन जिलों में मिले केस


लगातार जिले में बढ़ रहे मामले 
इधर ड़ेंगू और जापानी बुखार के बढ़ते मामले को देखते हुए बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार का कहना है कि स्वाथ्य विभाग और प्रशासन की टीम शहर के हर वार्डों में डेंगू के लार्वा को मारने के लिए दवा का छिड़काव कर रही है. इसके साथ ही डेंगू से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी दवा के छिड़काव के साथ सभी स्वास्थ केंद्रों में डेंगू से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए सारी सुविधा और व्यवस्था दुरुस्त रखने को निर्देश दिए गए हैं. बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार का कहना है कि डेंगू से 4 मौत प्रशासन के लिए चिंताजनक है लेकिन फिलहाल जिले में बेकाबू डेंगू को  नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की जा रही है. 




डेंगू से 4, जापानी बुखार से 1 मौत
वहीं स्वास्थ विभाग और प्रशासन की टीम को डेंगू से बचाव के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रखा गया है और सभी जगहों में दवा के छिड़काव के साथ ही मरीजों को पर्याप्त दवा मुहैया हो सके इसकी पूरी व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है. इधर 8 से 10 सालों की तुलना में इस साल डेंगू ज्यादा कहर बरपा रहा है. साथ ही अब जापानी बुखार के भी एक के बाद एक मरीज मिल रहे हैं. बस्तर जिले में डेंगू से अब तक कुल 4 और जापानी बुखार से एक मरीज की मौत हुई है.


Bastar News: दंतेवाड़ा के इस प्राचीन नागदेवता मंदिर की नागवंशी राजाओं से जुड़ी है कहानी, चर्चित हैं नाग की अद्भुत कथाएं