Bastar News: छत्तीसगगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर में शनिवार शाम से ही मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) का कहर जारी है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बस्तर संभाग में अगले 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. खासकर बीजापुर (Bijapur), सुकमा (Sukma)और बस्तर जिले में शनिवार शाम से ही मूसलाधार बारिश का असर देखने को मिल रहा है. एक बार फिर नदी नाले उफान पर हैं. वहीं सड़कों में 4 फिट तक जलभराव हो गया है.


मौसम वैज्ञानिक ने क्या कहा
मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा  ने बताया कि उत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब बनने की वजह से उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 24 घंटों में परिवर्तित होने की संभावना है, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है. मौसम विज्ञानी ने कहा कि बस्तर संभाग में भारी से अति भारी बारिश होने की पूरी संभावना है.


Independence Day 2022: 43 पुलिस अफसरों को करेंगे सम्मानित सीएम भूपेश बघेल, 3 बेस्ट गौठानों को देंगे पुरस्कार


बस्तर संभाग में अलर्ट मोड पर प्रशासन
इधर मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद लगातार हो रही बारिश की वजह से कई सड़क मार्ग कट गए हैं, साथ ही एक बार फिर से कई वार्डों के घरों में बारिश का पानी भर गया है. वहीं संभाग के 4 जिले सबसे ज्यादा इस बारिश से प्रभावित हैं. शबरी नदी और इंद्रावती नदी एक बार फिर उफान पर है. वहीं बीजापुर जिले के कई गांव टापू में तब्दील हो गए है और ग्रामीणों को एक बार फिर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश की चेतावनी को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से अलर्ट जारी किया है, साथ ही बाढ़ आपदा प्रबंधन और SDRF को मुस्तैद रहने को कहा गया है.


Chhattisgarh Hamar Tiranga: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 20 से 30 अगस्त तक आयोजित होंगे 'हमर तिरंगा' कार्यक्रम, छात्र देखेंगे ये फिल्म