Bastar News: महंगाई (Inflation)की मार पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ खाने पीने की चीजों में भी दिख रही है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के बस्तर में भी लगातार राशन सामान के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. खासकर तेल, चावल और दाल के अलावा आटे का भी रेट बढ़ गया है. जगदलपुर (Jagdalpur)शहर के थोक व्यापारियों के मुताबिक खाने के तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. 1 लीटर तेल के पाउच में लगभग 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 15 लीटर के टीन के डिब्बे में ढाई सौ से 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.


और बढ़ सकते हैं दाम
इसके अलावा एचएमटी स्टीम राइस और बासमती चावलों के दाम भी 10 से 20 रुपये प्रति  किलो  के हिसाब से बढ़ गए हैं. वहीं अरहर दाल, उड़दा दाल के दामों में भी 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. व्यापारियों का कहना है कि यह दाम आगे भी बढ़ने की पूरी गुंजाइश है. चूंकि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, ऐसे में वाहनों का भाड़ा भी बढ़ रहा है, इसलिए खाने पीने के सामानों के भी रेट बढ़ रहे हैं.


Chhattisgarh के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 राज्यों के मुख्यमंत्रियों लिखा पत्र, कही ये बात


ये चीजें भी हुईं महंगी
बस्तर के व्यापारियों का कहना है कि महंगाई बढ़ने से लोग भी परेशान हो रहे हैं. जिस तरह से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, इससे माल भाड़ा में काफी असर पड़ रहा है. 1 महीने पहले जिस चावल, दाल, खाने के तेल और आटे के दाम 30 से 40 रुपये तक कम थे, वहीं अब तेजी से इनके दामों में बढ़ोतरी हो रही है. दूध विक्रेताओं ने भी प्रति लीटर दूध में 4 से 5 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.


महंगाई ने तोड़ी कमर
जगदलपुर शहर में 50  रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध बेची जाती थी. 4 से 5 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं. आम लोगों का कहना है कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है ऐसे में आने वाले समय में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. खासकर खाने-पीने की चीजों में दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. इस  महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है.


Chhattisgarh News: Raipur में लगेगी प्राकृतिक उत्पादों की प्रदर्शनी, जानिए कबसे और क्या-क्या रहेगा सबसे खास