Chhattisgarh Tourist Spot: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. गर्मी के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आकर बस्तर की नेचुरल खूबसूरती को निहार सकें इसके लिए भी नए-नए रिसॉर्ट तैयार किए जा रहे हैं. चारों ओर हरियाली से घिरे बस्तर में एक दर्जन से ज्यादा ऐसे रिसॉर्ट हैं जहां आकर पर्यटक अपनी छुट्टी के दिन काफी मजे से बिता रहे है. यहां के खूबसूरत वाटरफॉल्स, नैसर्गिक गुफाएं और बस्तरिया डिश पर्यटकों को काफी पसंद आ रहे हैं.
होम स्टे की शुरुआत
यही वजह है कि हर साल गर्मी के दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटक बस्तर घूमने आते हैं. कोरोना काल के बाद पिछले डेढ़ सालों में बस्तर जिले में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के साथ यहां के सरकारी और निजी रिसोर्ट के संचालकों को भी अच्छा खासा मुनाफा हुआ है, साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की भी अच्छी कमाई हुई है. रिसॉर्ट के साथ-साथ जिला प्रशासन ने बस्तर के ग्रामीण अंचलों में होम स्टे की भी शुरुआत की है जहां बड़ी संख्या में पर्यटक इसका लुत्फ उठा रहे हैं.
रिसॉर्ट तैयार हो रहा
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित चित्रकोट और तीरथगढ़ वॉटरफॉल्स विश्व प्रसिद्ध है. गर्मी के मौसम में भी यहां पर्यटकों की काफी भीड़ होती है लेकिन हमेशा से यह देखा गया है कि अपनी गर्मी की छुट्टी बिताने आने वाले पर्यटक रिसॉर्ट और नाइट स्टे के लिए परेशान होते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन बस्तर में पहुंचने वाले पर्यटकों की इस समस्या को दूर करने के लिए रिसॉर्ट तैयार कर रहा है. सरकारी रिसॉर्ट में दंड़ामी माड़िया रिसोर्ट जो की चित्रकोट में मौजूद है काफी फेमस साबित हो रही है.
क्या है रिसॉर्ट की खासियत
यही नहीं चित्रकोट का सर्किट हाउस और तीरथगढ़ का रिसॉर्ट अब यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए पहली पसंद बनी हुई है. जिले में बड़ी संख्या में निजी रिसॉर्ट भी खोले गए हैं जहां पर्यटकों को हर तरह की सुविधा मुहैया हो रही है. खास बात यह है कि इन रिसॉर्ट को चारो ओर हरियाली के बीच बनाया गया है जहां 12 महीने पर्यटकों को ठंड का एहसास होने के साथ बस्तरिया डिश भी आसानी से उपलब्ध होती है. वाटरफॉल से लगे हुए परिसर में इन रिसॉर्ट को बनाने से रिसॉर्ट से वाटरफॉल का नजारा देखते ही बनता है.
90 लाख की कमाई हुई
बस्तर में अभी वर्तमान में एक दर्जन से ज्यादा सरकारी और निजी रिसॉर्ट संचालित किए जा रहे हैं और बेहतर सुविधा की वजह से पिछले डेढ़ सालों में यह सभी रिसॉर्ट मुनाफा में चल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जगदलपुर चित्रकोट वाटरफॉल रिसॉर्ट में पिछले 1 साल में 90 लाख रुपए की कमाई हुई है. वहीं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी डेढ़ साल में अच्छी खासी कमाई हुई.
पर्यटक कर रहे तारीफ
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि बस्तर में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक पहुंचे और यहां की खूबसूरती को निहार सकें इसके लिए उनकी हर सुविधाओं को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन रिसॉर्ट तैयार कर रहा है. अब ग्रामीण अंचलों में भी पर्यटकों को घर का एहसास दिलाने के लिए होम स्टे की शुरुआत की गई है, जहां पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश में रहने के साथ चारों ओर हरियाली के बीच कॉटेज में समय बिताने का मौका मिल रहा है. उन्हें खाने में पूरी तरह से बस्तरिया व्यंजन परोसा जा रहा है.
हर तरह की सुविधा दी जा रही
कलेक्टर ने कहा कि होम स्टे को पर्यटकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है और जमकर तारीफ भी की जा रही है, जिसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा होमस्टे भी बस्तर के आसपास के ग्रामीण अंचलों में बनाए जा रहे हैं और यहां पर्यटकों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है. कलेक्टर ने बताया कि गर्मी के मौसम में भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और उनके स्टे को लेकर प्रशासन बेहतर और ज्यादा से ज्यादा सुविधा वाले रिसॉर्ट भी तैयार कर रहा है.