Bastar News: बस्तर के फेमस वॉटरफॉल्स तक पहुंचना अब होगा रोमांच भरा, सैलानी कर सकेंगे जिप्सी सफारी की सवारी
Bastar Tourism: कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के डायरेक्टर ने बताया, चित्रकोट, तीरथगढ़ और अन्य प्रसिद्ध वॉटरफॉल्स के लिए विभाग ने सैलानियों को काफी कम किराए पर जिप्सी सफारी की सवारी मुहैया कराई है.
Chhattisgarh News: बरसात के मौसम में छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) घूमने आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है. अब सैलानी यहां जिप्सी सफारी से चित्रकोट और तीरथगढ़ वॉटरफॉल्स तक पहुंच वाटरफॉल का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे. दरअसल मानसून में बस्तर के वॉटरफॉल्स (Waterfalls of Bastar) सैलानियों को और भी ज्यादा आकर्षित करते हैं. यही वजह है कि हर साल बड़ी संख्या में सैलानी इस मौसम में बस्तर पहुंचते हैं. बरसात के मौसम में बस्तर में 8 से भी ज्यादा वॉटरफॉल्स का नजारा देखते ही बनता है.
लगेगा काफी कम किराया
इसे ही ध्यान में रखकर कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन द्वारा सैलानियों को जिप्सी सफारी की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. जगदलपुर शहर के नया बस स्टैंड और सीरासार चौक से पर्यटकों को काफी कम किराए दर पर जिप्सी सफारी की सैर मुहैया हो पाएगी. बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. मानसून के मौसम में एक तरफ जहां कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के प्रसिद्ध गुफाओं को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ बस्तर में मौजूद सभी वॉटरफॉल्स में बड़ी संख्या में सैलानी इसे देखने पहुंचते हैं.
उद्यान के डायरेक्टर ने क्या बताया
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के डायरेक्टर गणवीर धम्मशील ने बताया, पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए विभाग द्वारा एक और प्रयास किया गया है, जिसके तहत अब पर्यटक खुली जिप्सी सफारी का आनंद उठा सकेंगे. गणवीर धम्मशील ने बताया कि चित्रकोट, तीरथगढ़ और इसके अलावा अन्य प्रसिद्ध वॉटरफॉल्स के लिए विभाग ने सैलानियों को काफी कम किराए दर पर जिप्सी सफारी की सवारी मुहैया कराई है.
Bijapur News: उफनती नदी में बहे CRPF जवान का शव बरामद, 12 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
कितना लगेगा पैसा
डायरेक्टर ने बताया कि, अब सैलानी बस्तर पहुंचकर शहर के नया बस स्टैंड और सिरसा चौक से जिप्सी सफारी को बुकिंग पर ले जा सकते हैं.इसके लिए सैलानियों को 2,200 रुपये और गाइड के लिए 300 यानी मात्र 2500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और बरसात के मौसम में खुली जिप्सी सफारी के रोमांच भरा सफर का लुत्फ उठा सकेंगे.
पर्यटकों की सुविधा का प्रयास
गौरतलब है कि बस्तर घूमने आने वाले सैलानियों को चित्रकोट और तीरथगढ़ वॉटरफॉल्स की दूरी तय करने के लिए सही दामों पर वाहनों की बुकिंग नहीं मिल पाती थी. ऐसे में विभाग ने पर्यटकों को बस्तर पहुंचने के दौरान इस तरह की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए जिप्सी सफारी की सुविधा मुहैया कराई है, ताकि काफी किफायती दाम पर पर्यटक इस जिप्सी सफारी का आनंद लेकर बस्तर के वॉटरफॉल्स तक पहुंचकर बरसात में वॉटरफॉल्स के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठा सकें.
Raipur News: छत्तीसगढ़ में 12 रेल गाड़ियां 21 जुलाई से रद्द, सफर प्लान करने से पहले पढ़ लें यह खबर