Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वाटरफॉल (Chitrakot Waterfall) का नजारा इन दिनों बरसात के मौसम में देखते ही बन रहा है. लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गिरता यह वॉटरफॉल अपनी खूबसूरती की छंटा बिखेर रहा है. यही वजह है कि इस नजारे को देखने दूर-दूर से सैलानी बस्तर के चित्रकोट पहुंच रहे हैं. वहीं खुद बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'मैंने प्यार किया 'की अभिनेत्री भाग्यश्री (Bollywood actress Bhagyashree) भी निजी कार्यक्रम में जगदलपुर पहुंची हुई थीं.


भाग्यश्री ने क्या कहा?


अभिनेत्री भाग्यश्री ने भी चित्रकोट की इस खूबसूरत वॉटरफॉल का नजारा देखा और डांस भी किया. भाग्यश्री ने वाटरफॉल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि बस्तर नेचुरल ब्यूटी से भरा हुआ है और खासकर चित्रकोट वॉटरफॉल की खूबसूरती देखते ही बन रही है, बस्तर में बॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं. 


Chhattisgarh News: स्कूलों के लिए नए निर्देश- राज्यगीत से होगी प्रार्थना की शुरुआत, पढ़ी जाएगी समाचारों की हेडलाइन भी


फिल्मों की शूटिंग की संभावना-अभिनेत्री


दरअसल मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंची हुई थीं और यहां आयोजित इंडियाज स्टार ब्यूटी अवार्ड शो में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. भाग्यश्री ने विजेता ब्यूटीशियन को अवार्ड देकर सम्मानित किया जिसके बाद अपने प्रवास के दूसरे दिन चित्रकोट वॉटरफॉल पहुंचीं और यहां  उन्होंने करीब 2 घंटे का समय बिताया. 


चित्रकोट के नजारे को देखकर भाग्यश्री ने कहा कि यहां बॉलीवुड फिल्मों के शूटिंग की पूरी संभावना है. चित्रकोट वाटरफॉल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है और खासकर बरसात में यह नजारा देखते ही बन रहा है. 


पहली बार चित्रकोट पहुंची कोई बॉलीवुड अभिनेत्री


वहीं यह पहला मौका है जब बॉलीवुड की किसी अभिनेत्री ने बस्तर पहुंच इस चित्रकोट वॉटरफॉल की सुंदरता को निहारा. जैसे ही आसपास के लोगों को अभिनेत्री भाग्यश्री के चित्रकोट पहुंचने की जानकारी मिली, उसके बाद उनके साथ सेल्फी लेने के लिए चित्रकोट वाटरफॉल परिसर में उनके फैंस का तांता लग गया.


Bastar Corona guidelines: बस्तर के स्कूलों में कोरोना विस्फोट का खतरा, गाइडलाइन को लेकर बरती जा रही लापरवाही