Naxal Encounter in Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीते कुछ दिनों से नक्सली लगातार आक्रामक होते नजर आ रहे हैं. आज दोपहर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. कोत्तागुड़ा इलाके में जवान सर्चिंग पर निकले थे. घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर धावा बोला दिया. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक जवान के पैर में गोली लग गई. घायल जवान का इलाज बीजापुर जिले के बासागुड़ा अस्पताल में चल रहा है.


मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा


मुठभेड़ में पुलिस अधिकारियों ने कई नक्सलियों के भी मारे जाने का दावा किया है. पुलिस को घटनास्थल से एक बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, विस्फोटक, नक्सल साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग के सामान भी मिले हैं. फिलहाल इलाके में जवान लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप से मिली जानकारी के मुताबिक बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुलिस कैंप पेगड़ापल्ली से DRG, कोबरा और STF का संयुक्त दल सर्चिंग के लिए कोत्तागुड़ा इलाके में निकला था.


Chhattisgarh News: 'सेक्स शार्टेड सीमेन' तकनीक से देश में दोबारा आ सकती है श्वेत क्रांति, जानें ये क्या है?


दो घंटें की गोलीबारी के बाद मौके से भागे नक्सली


सर्चिंग के दौरान कोत्तागुड़ा और पेगड़ापल्ली के बीच घात लगाए बैठे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के जवान प्रधान आरक्षक संजीव कुमार को पैर में गोली लगी. जवानों ने जवाबी कार्रवाई में नक्सलियो को मुंहतोड़ जवाब दिया. लगभग 2 घंटे तक दोनों ओर से चली गोलीबारी के बाद नक्सली मौके से भाग निकले. घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों का सामान बरामद किया. फिलहाल घायल जवान का बासागुड़ा के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इलाके में जवानों ने सर्चिंग तेज कर दिया है. आपको बता दें कि दंतेवाड़ा और बीजापुर में वाहनों में आगजनी की घटना के बाद नक्सली हिंसा की तीसरी घटना है. 


Bilaspur: शराबी पति से विवाद के बाद मायके पहुंची महिला की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप