(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Elections: बस्तर के शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिया इस्तीफा, क्या चुनाव लड़ने की है तैयारी?
Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में अब कांग्रेस नए अध्यक्ष के चुनाव की दिशा में काम कर रहा है. यहां पर 10 से अधिक उम्मीदवार इस पद की रेस में खड़े हैं.
Bastar News: बस्तर (Bastar) कांग्रेस कमेटी के शहर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा (Rajeev Sharma) ने 9 साल तक कार्यकाल निभाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उनके इस्तीफे को कई तरह से देखा जा रहा है. चर्चा यह भी है कि राजीव शर्मा कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए जगदलपुर (Jagdalpur) विधानसभा से दावेदारी कर सकते हैं. इस वजह से उन्होंने अपने चुनावी तैयारी शुरू करने के लिए इस्तीफा दे दिया है. यह चर्चा भी है कि राजीव शर्मा को इंद्रावती विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाए जाने के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है क्योंकि वह एक साथ 2 पदों में पर नहीं रह सकते.
राजीव शर्मा ने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में निष्ठा पूर्वक काम करते रहने की बात कही है. अब नए जिला अध्यक्ष के लिए बस्तर कांग्रेस कमेटी में 10 से ज्यादा नामों पर चर्चा हो रही है. हालांकि आने वाले 2-3 दिनों में नए जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी लेकिन विधानसभा चुनाव के ठीक पहले संगठन में इस बड़े पद की जिम्मेदारी के लिए बस्तर के सभी दिग्गज कांग्रेसी अपना नाम आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं.
जिला अध्यक्ष की रेस में 10 से ज्यादा कैंडिडट
बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में जगदलपुर विधानसभा एकमात्र सामान्य सीट है. हर विधानसभा चुनाव में इस सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट काफी लंबी होती है. माना जा रहा है कि राजीव शर्मा भी चुनाव में दावेदारी कर सकते हैं इसलिए उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है. राजीव शर्मा जगदलपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मुख्य दावेदारों में से एक हैं.
इन नेताओं के नाम पर हो रही चर्चा
बस्तर सांसद और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के खेमे से भी जिलाध्यक्ष के लिए कुछ नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से युवा नेता सुशील मौर्य, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश अग्रवाल और जतिन जायसवाल शामिल हैं. इसके अलावा जगदलपुर के वर्तमान विधायक रेखनचंद जैन के खेमे से गौरनाथ नाग, यशवर्धन राव और अनवर खान शामिल हैं.
ये भी पढे़ं- Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाले में ईडी कस रही शिंकजा, आबकारी सचिव समेत पांच के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में एफआईआर