Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल पुनिया पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में उदयपुर संकल्प शिविर के अनुसार 50 वर्ष की आयु से कम के पार्टी के लोगों को बस्तर की 50 प्रतिशत सीटों में टिकट का मौका मिल सकता है, जबकि बाकि सीटों पर मजबूत और सीनियर नेताओं को मौका दिया जाएगा. उन्होंने पार्टी के नेताओं की परफॉर्मेंस और कार्यकर्ताओं की शिकायत पर भी कहा कि मौजूदा विधायकों में कार्य प्रणाली के सुधार का अवसर चुनाव से पहले तक है. जिससे उनकी टिकट का निर्धारण होगा.
पुनिया ने कहा कि विधायकों को परफॉर्मेंस सुधारने का मौका दिया गया है. कार्यकर्ताओं और संगठन को एकजुट कर चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति पूरी तरह से तैयार कर ली गई है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के करीब 4 सालों बाद बस्तर पहुंचे छत्तीसगढ़ के प्रभारी पी.एल पुनिया ने बस्तर संभाग के 2 जिलों का दौरा किया. इसके साथ ही बस्तर के 6 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं की बैठक ली और चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा, इसके अलावा कार्यकर्ताओं और नेताओं से बैठक लेने के साथ-साथ उनसे अलग-अलग बातचीत भी की.
Bhilai News: देश भर के मशहूर शिल्पकार पहुंचे भिलाई, तीन दिवसीय कार्यशाला में दिखाएंगे अपना हुनर
इनमें बहुत से नेताओं ने व्यक्तिगत तौर पर संगठन और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को लेकर अपनी बात भी रखी, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चुनावी तैयारियों के लिहाज से रणनीति पर कुछ भी बोलने से पी.एल पुनिया बचते नजर आए. उन्होंने साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सक्रियता कितनी भी हो, लेकिन कांग्रेस की रणनीति के सामने वह टिकाऊ नहीं होगी. कांग्रेस की रणनीति क्या होगी इस पर पी.एल पुनिया ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलने की योजना फिलहाल कांग्रेस ने बना रखी है.
मिलेगा युवाओं को मौका
पीएल पुनिया ने ब्लू 50 फार्मूला टिकटों के वितरण में भी फॉलो करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि युवाओं को मौका देने की योजना कांग्रेस पार्टी के संकल्प शिविर में पहले ही तय कर ली गई है और इसलिए बस्तर की सीटों पर भी ये फार्मूला लागू हो सकता है. 50 वर्ष से कम आयु के युवाओं को विधानसभा की आधी टिकटें बस्तर की 12 सीटों में दी जा सकती है.
उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों की परफॉर्मेंस पर पार्टी की नजर है और जहां शिकायतें मिल रही हैं उन्हें सुधारने का मौका भी दिया जा रहा है. ऐसा नहीं है कि किसी विधायक के खिलाफ संगठन ने कोई स्थायी मन बना लिया है. पार्टी के टिकट अंतिम समय में ही तय की जाएगी, लेकिन यह जरूर तय है कि बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर 50 वर्ष के कम उम्र के युवाओं को विधानसभा चुनाव में मौका दिया जाएगा.