Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. जिले में बीते सप्ताह 65 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इनमें 20 से ज्यादा मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकि संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इधर तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है. माना जा रहा है कि मौसम में आए बदलाव की वजह से इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है और कोरोना जांच में कई मरीज संक्रमित मिल रहे हैं. इधर बस्तर जिले में डेंगू-मलेरिया के साथ-साथ अब कोरोना ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है.


जिले में 65 से ज्यादा एक्टिव केस
बस्तर स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में 65 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है और यह सप्ताह भर के आंकड़े हैं. हालांकि, अच्छी बात यह है कि इन मरीजों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. वहीं बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कोविड अस्पताल में भी व्यवस्था दुरुस्त कर रखने की बात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कही है. उनका मानना है कि कई लोग कोरोना जांच नहीं करवा रहे हैं. जांच के दौरान जिले में और भी मरीज मिल सकते हैं. स्वास्थ विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर इसकी जांच कराना जरूरी है. फिलहाल जिले में जितने भी एक्टिव केस हैं उन सभी का इलाज जारी है.


Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के खिलाफ BJP के अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा, विपक्ष का ये है दावा


कोरोना नियमों का पालन कराने में सख्ती बरतेगा प्रशासन
बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार का कहना है कि डेंगू-मलेरिया के साथ-साथ कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन चिंतित है. प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क की अनिवार्यता कर दी है. स्कूलों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में भी मास्क का उपयोग करने के लिए कहा गया है. कलेक्टर ने कहा कि आने वाले दिनों में अगर कोरोना नियमों का पालन नहीं होता है तो एक बार फिर प्रशासन सख्ती बरतने को मजबूर होगी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग को कोविड अस्पताल के साथ-साथ होम आइसोलेशन में भी मरीजों का खास ख्याल रखने को निर्देशित किया गया है. इधर बस्तर जिले के अलावा  बस्तर संभाग के अन्य जिलों में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है और लगातार संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हो रही है.


ये भी पढ़ें-



Bastar News: बस्तर के कोसा केंद्र में 3 साल से लगा है ताला, सरकार की उदासीनता से पारंपरिक व्यवसाय छोड़ने को मजबूर युवा