Chhattisgarh Coronavirus News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर सोमवार की देर रात कोरोना का विस्फोट हुआ है. एक साथ 36 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में एक्टिव केस की कुल संख्या 140 हो गई है. पिछले 5 दिनों में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. संभाग के बस्तर जिले में ही सबसे ज्यादा बस्तर मरीजों की संख्या बढ़ने का मामला सामने आया है.
लगातार उजागर हो रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल पैदा कर दिया है. हालांकि प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए गाइडलाइन का पालन करने की नसीहत दे रहा है, बावजूद इसके किसी भी संस्थान या सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. माना जा रहा है कि लोगों की लापरवाही से एक बार फिर कोरोना वायरस पांव पसार रहा है.
जिले में नहीं हो रहा कोरोना नियमों का पालन
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हो रही है. मरीजों में कई लोग पहले भी पॉजिटिव आ चुके हैं और ऐसे में दोबारा कोरोना पॉजिटिव आने से चिंता बढ़ना स्वाभाविक है. हालांकि अभी भी कई लोग कोरोना की जांच नहीं करा रहे हैं. जिसके चलते संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने का निर्देश दे रही है. लेकिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अनदेखी की जा रही है. बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार का कहना है कि जिले में डेंगू- मलेरिया के साथ कोरोना के बढ़ते मामलों से भी प्रशासन चिंतित है.
Durg: नर्सिंग कॉलेज की 39 छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार, एक की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश
आनेवाले दिनों में सख्ती का संकेत- कलेक्टर
प्रशासन लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने का निर्देश लगातार दे रहा है. लेकिन जानकारी मिली है कि नियमों का कहीं पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की बात बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने कही है. फिलहाल ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच करने, अस्पताल और होम आइसोलेशन में बेहतर इलाज देने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं. लोगों से बार-बार नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है. आने वाले दिनों में अगर कोरोना संक्रमण के मामले ऐसे ही बढ़ते रहेंगे तो एक बार फिर से प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ेगी.