Bastar Corona Update: बस्तर में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 200 पार हुए एक्टिव केस, कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को दिये निर्देश
Bastar Coronavirus: एक हफ्ते में कोरोना के 18 नए मरीज सामने आए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं.
Bastar Corona News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कोरोना महामारी ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है, बीते एक हफ्ते में जिले में कोरोना से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को दिए बेड आरक्षित करने के निर्देश
बस्तर कलेक्टर ने डीमरापाल के कोविड वार्ड के अलावा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोविड मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखने के निर्देश स्वास्थ विभाग को दिए हैं. कोरोना की जांच वर्तमान में महारानी अस्पताल और डीमरापाल अस्पताल और एक मोबाइल यूनिट के माध्यम से की जा रही है. अब मोबाइल यूनिट को प्रमुख जगहों पर विशेष रूप से भेजने के निर्देश दिए गए हैं, इसके अलावा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मेडिकल यूनिट में भी जांच किट रखने के निर्देश बस्तर कलेक्टर ने दिए हैं.
पूरे संभाग में 200 से ज्यादा एक्टिव केस
दरअसल बीते सप्ताह भर में बस्तर में 18 से अधिक कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है, वहीं संभाग भर में 200 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, हालांकि अधिकांश मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है, इसके अलावा कुछ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी मरीज डॉक्टरों की निगरानी में रखे गए हैं.
कोविड केयर सेंटर की फिर से होगी शुरुआत
दरअसल बस्तर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना के नियंत्रण और बचाव के लिए सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए, कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था, कोविड डेडीकेटेट चिकित्सक स्टॉफ और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग के लिए संबंधित टीम और गंभीर मरीजों के लिए संस्थागत इलाज की सुविधाओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए.
कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोविड बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति, एंबुलेंस की व्यवस्था भी दुरुस्त करने को कहा गया है, इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही पॉजिटिव व्यक्ति के साथ रहने वाले परिजनों की भी टेस्टिंग करने के निर्देश दिए हैं और इसके अलावा पूर्व में संचालित कॉल सेंटर को एक्टिव करने के भी निर्देश दिए हैं.
सप्ताह भर में 2 लोगों की कोरोना से हुई मौत
दरअसल इस साल पिछले पखवाड़े भर के अंदर पूरे बस्तर संभाग में 200 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमित मरीज लगातार मिलने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन भी अब अलर्ट हो गया है, वहीं बस्तर जिले में सप्ताह भर के अंदर दो लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है. मरने वालों में मरीज बकावंड ब्लॉक का था जिसे जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.
जबकि एक अन्य मरीज जगदलपुर से रायपुर एम्स में इलाज के लिए भेजा गया था लेकिन यहां उसकी भी मौत हो गयी. जिले में 2 मौतों के बाद अब प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है, इधर अब तक बस्तर के 1 लाख लोग बूस्टर डोज लगा चुके हैं जबकि 2020 से 2022 के बीच कोरोना संक्रमित 271 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: नाराज वर्गों को साधने के लिए कांग्रेस ने की LDM की शुरुआत, बस्तर की सीटों पर सबसे ज्यादा फोकस