Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के साथ-साथ बस्तर जिले में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. एक दिन में 4 मरीजों के पॉजिटिव आने से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल के अलावा जगदलपुर शहर के मुख्य चौराहों पर कोविड जांच कर रही है और इस जांच के दौरान ही एक दिन में चार कोरोना के मरीज मिले हैं.
वहीं कोरोना के मामले सामने आने के साथ ही बस्तर जिले में स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. वहीं पिछले एक महीने में 25 कोरोना संक्रमित मरीज जिले में मिले हैं.
होम आइसोलेशन में हैं चारों कोरोना संक्रमित मरीज
बस्तर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के चतुर्वेदी का कहना है कि जिला स्वास्थ्य समिति से मिले आंकड़ों के मुताबिक चार नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. हालांकि इनमें कोविड के सामान्य लक्षण पाए गए हैं और ऐसे में इस संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दे दी गई है. अधिकारी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में बस्तर संभाग में कोरोना के हालात पूरी तरह से काबू में है लेकिन संभाग के बस्तर जिले में ही एक्टिव केसों की संख्या घट नहीं रही है. हालांकि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी तरह से हालातों पर नजर बनाए रखने की बात कह रहे है.
नहीं बरती जा रही कोई सावधानी
इधर शहर में संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि होने के बाद भी कोरोना को लेकर कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है. ना ही शहरवासी मास्क का उपयोग कर रहे हैं और ना ही किसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग और बाकी नियमों का पालन किया जा रहा है. ऐसे में जिस तरह से प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन की चिंता भी बढ़ी हुई है. वहीं विभाग के अधिकारी भी पूरी तरह से अलर्ट होने की बात कह रहे है.