Bastar CRPF Jawan News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मौजूद सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक निर्मल कटारिया और उसकी पत्नी हिना कटारिया के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. कुछ दिन पहले ही सीआरपीएफ जवान निर्मल कटारिया ने अपने बीवी बच्चे को छोड़कर भाग जाने की वजह बीवी से प्रताड़ित होना बताया था और उसके चरित्र पर शंका जाहिर करते हुए पत्नी द्वारा उनसे मारपीट का आरोप लगाया था, वहीं अब उसकी पत्नी हिना कटारिया ने उल्टे अपने पति पर ही बेवफा होने का आरोप लगा दिया है और इसके सबूत भी मीडिया के सामने प्रस्तुत किए हैं.


हिना कटारिया का कहना है कि उनके पति का किसी महिला के साथ अफेयर चल रहा है, इसलिए उसे तलाक देना चाहते हैं और तलाक नहीं देने की वजह से उस पर इस तरह के बेवफा होने का आरोप लगा रहे हैं, बल्कि साक्ष्य के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं है.  हिना कटारिया ने कहा कि पिछले साल भर से जिस मकान में बच्चे समेत वह दोनों रह रहे हैं. उसका किराया भी उनके पति ने नहीं भरा है, जिसके चलते उन्हें और उनके 4 साल के मासूम बच्चे को छोड़कर भाग जाने का आरोप पत्नी ने अपने पति पर लगाया है.


उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष से प्रताड़ित होकर दोनों अलग रह रहे थे लेकिन अब उनके पति किसी महिला के साथ अफेयर चला कर उनके साथ नहीं रहने के लिए उन पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. हिना कटारिया ने कहा कि पिछले 4 सालों से खुद उनके पति हिना कटारिया के मायके के पैसे से ही अपना जीवन गुजारा कर रहे हैं और आज तक उसने कभी उनके पति ने अपना तनख्वाह भी नहीं बताया है. साथ ही हिना ने खुद डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में अपील करने की बात कही है. हिना कटारिया का कहना है कि उनका 4 साल का मासूम बेटा निर्मल कटारिया का ही है, लेकिन अपने परिवार के दबाव में आकर उसे और उसके बच्चे को छोड़ना चाह रहे हैं.


पति पर बेवफाई का आरोप


जवान की पत्नी हिना कटारिया ने अपने पति के परिवार वालों पर यह भी आरोप लगाया है कि हिना कटारिया ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके पति ने उनसे कई बार मारपीट की है और एक बार बोधघाट थाने में भी इसकी  शिकायत की थी, उसके बाद उनके पति ने राजीनामा किया था, और कभी दोबारा हाथ उठाने की बात नहीं कही ,लेकिन पिछले डेढ़ महीने से उन्हें और उनके बच्चे को छोड़कर फरार हो गए ,हिना कटारिया का कहना है उनके पति ने जो भी उन पर आरोप लगाए हैं वह सभी बेबुनियाद है, खुद हिना कटारिया DNA टेस्ट के लिए कोर्ट में जाने को तैयार होने की बात कही है.


क्या था मामला


दरअसल कुछ दिन पहले  निर्मल कटारिया ने अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट बोधघाट थाना में दर्ज कराई थी , जिसके बाद बोधघाट पुलिस ने सीआरपीएफ के जवान निर्मल कटारिया को उसके मध्यप्रदेश के रतलाम से वापस लाया था, जिसके बाद सीआरपीएफ के जवान ने अपनी पत्नी से तंग आकर और उसके चरित्र पर शक जाहिर करते हुए छोड़कर भाग जाने की बात कही थी और नौकरी ज्वाइन नहीं करने देने का भी आरोप लगाया था.


साथ ही उनके पत्नी पर बेवफा होने का आरोप लगाया था, जिसकी सफाई पर शनिवार को हिना कटारिया ने प्रेस वार्ता कर खुद उनके पति पर किसी महिला के साथ अफेयर होने का खुलासा कर दिया और जानबूझकर उनके चरित्र पर उंगली उठाने का आरोप लगाया है, साथ ही  उनका 4 साल का मासूम बच्चा भी उनके पति का ही होना बताया है, और डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में खुद अपील करने की बात कही है.


इसे भी पढ़ें:


Bilaspur Crime: रेलवे ट्रैक के पास दर्द से कराहती मिली बुरी तरह झुलसी महिला, खुदकुशी की कोशिश या हत्या की साजिश?