Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में दंतेवाड़ा पुलिस की महिला फाइटर्स ने नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operation) के तहत बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की है. डीआरजी के जवानों और महिला फाइटर्स की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों की पहचान मलांगीर एरिया कमेटी मलेशिया कमांड इन चीफ कुमारी लक्खे उर्फ जिलों माड़वी के रूप में की गई है, जिस पर पुलिस ने 5 लाख रुपये  का इनाम घोषित कर रखा था, वहीं दूसरी नक्सली के शव की पहचान नक्सली संगठन के प्लाटून 24 की सदस्य मंगली पदामी के रूप में की गई है, जिस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था.


मुठभेड़ में मारे गए दोनों ही नक्सलियों के खिलाफ दंतेवाड़ा के साथ-साथ सुकमा जिले के भी अलग-अलग थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों ही महिला नक्सली कई बड़ी नक्सली लीडरों के साथ काम कर चुकी हैं. इधर, सर्च के दौरान मुठभेड़ स्थल से जवानों ने एक इंसास रायफल और एक 12 बोर की बंदूक, वॉकीटॉकी सेट, टिफिन बम के साथ ही बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान, दैनिक सामान और नक्सलियों के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय का कहना है कि घटना स्थल से बरामद दस्तावेज से नक्सली संगठन को लेकर कई जानकारी मिल सकती है.


कुख्यात नक्सलियों को एक जगह जुटने की मिली थी खबर
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि  पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम हिड़मा, छोटे हिड़मा और डूंगीनपारा के जंगलों में दरभा डिविजन कमेटी के एसजेडसीएम चैतू, एसजेडसीएम देवा, डीवीसीएम जगदीश, डिवीसीएम जयलाल समेत लगभग 20 से 25 हथियारबंद नक्सली मौजूद हैं. इस सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और डीएसएफ दंतेवाड़ा  की टीम को रवाना किया गया. पहले से ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसका मुंह तोड़ जवाब देते हुए जवाबी फायरिंग की. गोलीबारी के बाद घटना स्थल से दो महिला नक्सलियों के शव के साथ ही हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किए गए हैं. उन्होंने इसे नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी करार दिया है.


य़े भी पढ़ें-  Raigarh: बैंक लूट के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, एक महीने से कर रहे थे प्लानिंग, पूछताछ में खुलासा