बस्तर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज शनिवार सुबह हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दंतेवाड़ा के एसपी ने बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है. वहीं घटनास्थल से दो महिला नक्सली के शव को बरामद किया है. मुठभेड़ में मारे गए महिला नक्सलियों की पहचान मलांगिर एरिया कमेटी की सदस्य हिड़मे मंडावी  और नक्सलियों  के सीएनएम अध्यक्ष पोज्जे के रूप में की गई है. बता दें कि हिड़मे पर 5 लाख रु का इनाम और पोज्जे पर 1 लाख रुपये का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था. एसपी ने बताया कि इन दोनों ही महिला नक्सलियों के खिलाफ कुआकोंडा और कटेकल्याण थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को इस मुठभेड़ में नक्सलियों के देसी हथियार और आईईडी बम के साथ नक्सलियों के दैनिक सामान भी बरामद किया है.


बड़ी संख्या में थी नक्सलियो की मौजूदगी


दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक़ पल्लव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से पुख्ता जानकारी मिली थी कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोंदेरास में करीब 40 से 50 की संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है, इस जानकारी के बाद देर रात ही डीआरजी के जवानों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और शनिवार सुबह 6 बजे के करीब पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई और इस दौरान जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया, हालांकि मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान दो महिला नक्सलियों के शव ही पुलिस ने बरामद किया, एसपी ने बताया कि जिस तरह से घटनास्थल में खून के धब्बे देखे गए हैं ऐसे में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने के साथ ही कई नक्सलियो के घायल होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है. घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान पुलिस ने दो महिला नक्सली के शव के साथ ही देसी हथियार, आईडी ,डेटोनेटर और अन्य सामान भी बरामद किया है.


एंटी नक्सली ऑपरेशन में मिल रही सफलता


एसपी अभिषेक पल्लव  ने बताया कि इन दिनों  नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद लगातार दंतेवाड़ा में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है और जिसके तहत ही आज यह उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होने कहा कि कुछ दिनों से लगातार पुलिस कैंप के विरोध में भी ग्रामीणों का नक्सली भड़का रहे हैं साथ ही जिले के अलग-अलग नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं ,ऐसे में लगातार पुलिस ने अपने नक्सल विरोधी अभियान को भी तेज कर दिया है. आज इसी के तहत बिना पुलिस को कोई नुकसान हुए इस मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है.


ये भी पढ़ें-


UP News: सोनभद्र में बच्चों के मामूली विवाद में घायल हुए युवक की मौत, एक महिला समेत दो अपराधी गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी


Ujjain weather update: उज्जैन में पारा गिरने से अचानक बढ़ी ठंड, डीएम ने जारी किए ये निर्देश