Bastar News: बस्तर के सरकारी कार्यालयों में बरती जा रही लापरवाही, सफाई के अभाव में पनप रहे डेंगू के लार्वा
बस्तर के सरकारी विभाग के कार्यालयों में डेंगू को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. यहां महीनों से साफ सफाई के अभाव है. जिससे यहां के कर्मचारियों पर डेंगू का खतरा बढ़ गया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) मे डेंगू (Dengue) का कहर जारी है. पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा डेंगू का प्रकोप बस्तर में ही देखने को मिल रहा है. यहां बीते 2 महीने में ही 6 लोगों की जान चली गई है और एक्टिव मामलों की बात करें तो 300 से ज्यादा जिले में एक्टिव केस है. जिससे स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ी हुई है. वहीं जिले में डेंगू को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ शहर के सरकारी विभाग (government department) के कार्यालयों में ही डेंगू को लेकर भारी लापरवाही बरती जा रही है.
सरकारी कर्मचारियों पर बढ़ा डेंगू का खतरा
दरअसल, लापरवाही का आलम यह है कि डेंगू के लिए जागरूकता अभियान चलाने वाले इन सरकारी कार्यालयों में ही डेंगू पनप रहा है. महीनों से साफ सफाई के अभाव में डेंगू का खतरा बढ़ गया है. खासकर शहर के कलेक्ट्रेट और नगर निगम कार्यालय में सफाई को लेकर भारी अव्यवस्था का आलम है. यहां सफाई कर्मचारी भारी लापरवाही बरत रहे हैं. जिससे यहां काम कर रहे कर्मचारियों पर डेंगू का खतरा बढ़ गया है.
सरकारी कार्यालयों के डस्टबिन में पनप रहा लार्वा
जगदलपुर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए शहर के 48 वार्डों में डेंगू की जांच के साथ इस डेंगू से रोकथाम की जानकारी दी जा रही है. तो वहीं कई वार्डो को चिन्हांकित कर जिस वार्ड से अधिकतर डेंगू के मामले निकल रहे हैं वहां पर स्वास्थ्य विभाग ,नगर निगम के साथ कई वॉलिंटियर्स को भी तैनात करने की बात जिला प्रशासन कर रही है. साथ ही साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की बात कह रही है, लेकिन नगर निगम कार्यालय के साथ कलेक्ट्रेट भवन में ही सबसे ज्यादा अनियमितता नजर आ रही है.
इन दोनों सरकारी दफ्तरों में अलग-अलग डस्टबिन लगाया गया है और इस डस्टबिन में खाने पीने की चीजें महीनों से पड़े हुए है जिससे अधिकतर लार्वा पनप रहे हैं. बावजूद नगर निगम और जिला कलेक्ट्रेट अपने कार्यालयों को छोड़ बाकी वार्डो में साफ सफाई पर ध्यान दे रही है. सरकारी कार्यालयों में ही इतनी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. जिससे यहां काम कर रहे कर्मचारियों में डेंगू का खतरा बढ़ गया है. वहीं इस मामले में जिम्मेदार भी पूरी तरह से चुप्पी साध रखे हैं