Chhattisgarh News: देश और दुनिया की तरह छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भी साल 2023 का स्वागत करने को लेकर उत्साह चरम पर है. नये साल के पहले दिन बस्तरवासियों ने सभी की खुशहाली और बेहतर भविष्य के लिए मंदिरों में जाकर मंगल कामना की. रविवार सुबह से ही बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का दर्शन करने के लिए मंदिर के अंदर और बाहर लोगों का तांता लगा हुआ है. रविवार सुबह पांच बजे से कई मंदिरों और गिरजाघरों में नये साल की कामना को लेकर श्रद्धालुओं लंबी लाइनें लगी हुई हैं.
दंतेवाड़ा में स्थित मां दुर्गा की शक्तिपीठ दंतेश्वरी मंदिर और जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिरों में भी सैकड़ों की संख्या में भक्तजन सुबह से ही दर्शन करने को पहुंच रहे हैं. बस्तरवासियों का मानना है कि नए साल के पहले दिन की शुरुआत बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन से ही मंगलमय होता है. यही वजह है कि रविवार सुबह से ही दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों की लंबी कतार है. वही मंदिरों के साथ-साथ बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में भी नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है. बाहर से आये पर्यटक और स्थानीय लोग नये साल के पहले दिन को खास बनाने के लिए पिकनिक स्पॉटों पर जश्न मनाने में मस्त हैं.
बस्तर के प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों का लगा तांता
देश के अन्य क्षेत्रों की तरह नए साल के पहले दिन जगदलपुर के सभी मंदिरों और गिरजाघरों में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ है. शहर के दंतेश्वरी मंदिर में सुबह से ही काफी संख्या में श्रद्धालु मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए दरबार पहुंच रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता से आशीर्वाद लेकर ?अपने नये साल की खुशहाली और मंगलमय की दुआएं मांगी. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक दंतेवाड़ा शक्तिपीठ में चार राज्यों के श्रद्धालु रविवार सुबह से ही देवी के दर्शन के लिए कतार में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे तक 3 हजार से भी अधिक श्रद्धालु मां दंतेश्वरी का दर्शन कर चुके थे.
शांति बहाली के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
वहीं बड़ी संख्या में भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शांति बनाए रखने के मकसद से भारी संख्या में मौके पर पुलिस जवान भी तैनात हैं. इसके अलावा टेंपल कमिटी ने भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. श्रद्धालुओं का मानना है कि नए साल की शुरुआत यहां के लोग माता के दर्शन से ही करते हैं. हर नये साल के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
इन स्थानों पर जश्न का माहौल चरम पर
बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में खासकर चित्रकोट, तीरथगढ़ हंदावाड़ा, कांगेर वैली नेशनल पार्क में नये साल का जश्न मनाने के लिए देश के कोने कोने से पर्यटक पहुंचे हैं.पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को अच्छी आय होने के साथ इस जगहों में नए साल के जश्न का माहौल चरम पर है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: एबीपी न्यूज़ चैनल के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ