Chhattisgarh news: बस्तर में नक्सलियों से निपटने लिए डीजीपी का प्लान B तैयार, अब पुलिस करेगी कुछ ऐसा...
Anti Naxal Campaign: जनवरी से नक्सली बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में जमकर उत्पात मचा रहे हैं. खासकर सुकमा ,नारायणपुर और कांकेर जिलों में लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
Anti Naxal Campaign In Bastar:बस्तर में नक्सली (Naxalites) एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए एक के बाद एक बड़ी नक्सल वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पिछले एक महीने के दौरान संभाग के अलग-अलग जिलों में हुई नक्सल घटनाओं में पुलिस को तो नुकसान पहुंचा ही है, तीन जनप्रतिनिधियों की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी है. इसको लेकर प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा ने भी चिंता जताई है.
अधिकारियों के साथ डीजीपी ने की बैठक
बस्तर में लगातार हो रहे नक्सली घटनाओं को देखते हुए खुद डीजीपी बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों का दौरा कर रहे हैं. रविवार को सुकमा जिले के जगरगुंडा में नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों के परिवार से मुलाकात करने के बाद सोमवार को डीजीपी अशोक जुनेजा ने नारायणपुर जिले में कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी और छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान एंटी नक्सल ऑपरेशन और बस्तर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान पर चर्चा की गई. नक्सलियों से निपटने के लिए अधिकारियों ने प्लान बी भी तैयार किया.
जमकर उत्पात मचा रहे हैं नक्सली
दरअसल, साल 2023 के जनवरी महीने से नक्सली बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों में जमकर उत्पात मचा रहे हैं. खासकर सुकमा ,नारायणपुर और कांकेर जिलों में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. नक्सलियों का टीसीओसी अभियान शुरू हो चुका है. ऐसे में पूरे फरवरी माह में नक्सलियों के करतूतों से पुलिस को काफी नुकसान हुआ है. अलग-अलग जिलों में हुई घटनाओं में पांच जवान शहीद हो चुके हैं. इसके साथ ही तीन बीजेपी नेताओं की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी है. यही नहीं, आगजनी की वारदात को भी नक्सलियों ने अंजाम दिया है. संभाग की कई मुख्य सड़कों पर पर्चा फेंककर माइंस कंपनी को बंद करने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी धमकी दी है. इसकी कारण डीजीपी अशोक जुनेजा भी इस पर चिंता जाहिर कर रहे हैं.
बस्तर संभाग के जिलों के दौरे पर हैं डीजीपी
डीजीपी अशोक जुनेजा पिछले दो दिनों से लगातार बस्तर संभाग के अलग-अलग नक्सल प्रभावित जिलों का दौरा कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को डीजीपी अशोक जुनेजा की अध्यक्षता में नारायणपुर में केंद्र और राज्य के पुलिस के आला अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक में नक्सलियों से निपटने के लिए कई अहम फैसले लिए गए. डीजीपी ने अधिकारियों के साथ मिलकर प्लान बी तैयार किया है.
नक्सलियों को ज्याद से ज्यादा नुकसान पहुंचाने पर बल
बताया जा रहा है कि प्लान बी के हत एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज कर नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जाएगा. अब नई रणनीति के तहत नक्सलियों से निपटा जाएगा. हालांकि, पुलिस की नई रणनीति क्या होगी, इसके बारे में सुरक्षा कारणों से कोई जानकारी नहीं दी गई है. मार्च महीने में अब पुलिस नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक होकर लड़ाई लड़ेगी. नक्सलियों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने पर फोकस किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बिलासपुर में चीनी एप में इंवेस्ट कराने को चल रहा था सेमिनार, मौके पर पहुंची पुलिस ने लिया ये एक्शन