(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के इस संभाग में कड़कड़ाती ठंड से हाल बेहाल, जानिए- कितना लुढ़का तामपान
इस साल ठंड पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. ऐसे में फुटपाथ में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. अब तक निगम प्रशासन ने फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के लिए रैन बसेरा की सुविधा नहीं की है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) संभाग में पिछले कुछ दिनों से कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है. साथ ही लगातार रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके कारण ठंड बढ़ती ही जा रही है. वहीं सोमवार से ही लगातार सुबह से कोहरा छाया रहता है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. दरअसल, इस सीजन में बस्तर में भारी बारिश हुई है और जल स्रोतों में पर्याप्त पानी है. इसके कारण बस्तर में इस साल जमकर ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग के अधिकारियों ने जताई है.
ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार बढ़ रही ठंड
वहीं बारिश लगातार जारी रहने के कारण ठंड देरी से शुरू हुई है लेकिन इन दिनों ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानी एच. पी चंद्रा ने बताया कि उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा का आगमन लगातार जारी है. इसके कारण मौसम शुष्क रहने व बादल साफ रहने की संभावना है. बस्तर के न्यूनतम तापमान में गिरावट लगातार जारी है, जिसके कारण ठंड तेजी से बढ़ गई है. इधर बस्तर संभाग के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी दिन में जमकर ठंड पड़ रही है. लोग ठंड से राहत पाने के लिए सुबह-शाम अलाव जला रहे हैं. गांव में भी सार्वजनिक स्थलों में लोग अलाव जलाते हैं और इन स्थलों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है.
पिछले 5 सालों का टूट सकता है रिकॉर्ड
हालांकि, आने वाले दिनों में ठंड और तेजी से बढ़ने की संभावनाएं हैं. इधर तेजी से बढ़ते ठंड को देखते हुए जगदलपुर शहर में निगम प्रशासन ने अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस साल की पड़ने वाली ठंड पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. ऐसे में फुटपाथ में रहने वाले लोगों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है. वहीं अब तक निगम प्रशासन ने फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के लिए रैन बसेरा में सुविधा नहीं की है. इधर बढ़ती ठंड की वजह से जल्द ही प्रशासन द्वारा शीतकालीन छुट्टी लगाने की तैयारी भी की जा रही है. हालांकि, तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है. वहीं अगर आने वाले कुछ दिनों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है तो सुबह लगने वाले स्कूलों के समय में परिवर्तन के साथ शीतकालीन छुट्टी भी हो सकती है.