Bijapur News: नक्सलियों का खौफ या कुछ और? भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, राजनीति से भी किया तौबा
Chhattisgarh Bijapur News: बीजापुर BJP जिलाध्यक्ष ने कहा कि, फोन पर उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यगत और पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है, लेकिन उनसे बातचीत की जा रही है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग (Bastar division) में बीते सप्ताह भर में तीन बीजेपी (BJP) नेताओं का नक्सलियों द्वारा हत्या (Murder) करने के बाद पार्टी के लोगों में दहशत का माहौल है. पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी के दिग्गज नेता केदार कश्यप (Kedar Kashyap) भी राज्य सरकार (Government of Chhattisgarh) से नक्सलियों के टारगेट में रहे बीजेपी के नेताओं को सुरक्षा देने की मांग लगातार कर रहे हैं. बीजापुर (Bijapur) जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ दी है, यहां तक कि राजनीति से भी तौबा कर लिया है.
मंडल अध्यक्ष गिरजा शंकर तामड़ी भोपालपटनम में बीजेपी के सक्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और अपना इस्तीफा बीजापुर के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार को भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पिछले 10 सालों से वह बीजेपी में सक्रिय रहकर काम कर रहे थे, लेकिन अचानक उनके पार्टी छोड़ने की खबर ने बीजापुर की राजनीति में हलचल मचा दिया है.
बीजापुर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने क्या कहा
बीजापुर जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने बताया कि भाजयुमो मंडल अध्यक्ष द्वारा पार्टी छोड़ने के लिए दिए गए अपने त्यागपत्र में इस्तीफा देने का कारण नहीं बताया है. हालांकि बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य और कुछ पारिवारिक कारणों के चलते भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गिरिजा शंकर तामड़ी ने अपना इस्तीफा दिया है, लेकिन मंडल अध्यक्ष के द्वारा दिए गए इस्तीफे को लेकर कई मायने भी निकाले जा रहे हैं, जिसको लेकर बीजेपी के नेता भी चिंतित हैं.
इस्तीफा नहीं हुआ मंजूर-जिला अध्यक्ष
बीजापुर के बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने बताया कि उन्हें गिरजा शंकर तामड़ी का इस्तीफा मिला है, उनसे फोन के माध्यम से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अपने स्वास्थ्यगत और कुछ पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है, लेकिन उनसे बातचीत की जा रही है. श्रीनिवास मुदलियार ने बताया कि गिरजा शंकर सक्रिय नेता हैं और पिछले 10 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.
श्रीनिवास मुदलियार आगे कहा कि, इससे पहले युवा मोर्चा के महामंत्री भी रहे. उनके पार्टी छोड़ने से पार्टी को नुकसान होगा, इसलिए उनसे बातचीत की जा रही है और उनके इस्तीफा को मंजूरी भी नहीं दी गयी है. पार्टी नहीं छोड़ने की गुजारिश भी की जा रही है. वहीं उन्होंने नक्सली दहशत की वजह से पार्टी छोड़ने के सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने स्वास्थ्यगत और पारिवारिक कारणों के चलते पार्टी छोड़ने की बात कही है.
Chhattisgarh: अमित शाह का दावा- बिहार और झारखंड में नक्सवादी उग्रवाद खत्म, 'छत्तीसगढ़ में भी कुछ...'