Bastar Weather News: बस्तर में बदला मौसम का मिजाज, हुई झमाझम बारिश, अलर्ट जारी
Bastar News: बस्तर में गणेश उत्सव की धूम पर बारिश ने पानी फेर दिया है, मौसम में आई नमी के कारण बस्तर संभाग के कई जिलों में बारिश हो रही है.
Bastar Weather Update: छत्तीसगढ़ के बस्तरवासियों को कुछ दिनों तक बारिश (Rain) से राहत मिलने के बाद एक बार फिर बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात (Hurricane) का असर पूरे बस्तर संभाग में दिखा. समुद्री तल से बस्तर की ऊंचाई काफी ज्यादा होने की वजह से मौसम में आई नमी से बस्तर संभाग के कई जिलों में घने बादल छाए हुए हैं और बारिश भी हो रही है.
यहां बुधवार तड़के सुबह मौसम का मिजाज बदला और बस्तर संभाग के कई जिलों में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई. जिसके बाद कुछ घंटों तक मौसम खुलने के बाद एक बार फिर बुधवार दोपहर बाद झमाझम बारिश हो रही है और घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विज्ञानी एच.पी चंद्रा ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से बस्तर संभाग में बारिश होने के आसार हैं, हालांकि भारी बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
कुछ दिनों तक जारी रहेगा चक्रवात का असर
मौसम में आई नमी की वजह से बारिश का असर बस्तर जिला, कोंडागाँव जिला, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में देखने को मिल रहा है. बुधवार को तड़के सुबह तेज हवा के साथ लगभग 2 घंटों तक भारी बारिश हुई. जिसके बाद कुछ समय तक मौसम खुलने के बाद दोपहर बाद से बारिश शुरू हो गई है, मौसम विज्ञानी एच.पी वह चंद्रा ने बताया कि फिलहाल अभी चक्रवात की वजह से मौसम में नमी बनी रह सकती है. इतना ही नहीं चक्रवात का असर कुछ दिनों तक बने रह सकता है और इस दौरान बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना बनी हुई है, फिलहाल इस चक्रवात का असर बस्तर संभाग के अलावा और कहीं देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में बस्तरवासियों को और कुछ दिनों तक मौसम की वजह से बारिश का सामना करना पड़ सकता है.