Chhattisgarh News: देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के जीत को लेकर छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर में भी आदिवासियों में जश्न का माहौल देखने को मिला. आदिवासी समाज के सभी प्रमुखों ने आतिशबाजी करने के साथ-साथ बस्तरिया बाजा में पारंपरिक आदिवासी नृत्य किया. पूरे बस्तर के आदिवासी समाज खुश हैं.
आदिवासी समाज में खुशी की लहर
जगह-जगह आदिवासी समाज के कार्यालयों में जश्न मनाया गया और एक दूसरे को बधाई दी गई. इसके साथ ही बीजेपी ने भी द्रौपदी मुर्मू के जीत को लेकर जश्न मनाते मनाया. आदिवासी समाज के प्रमुखों ने कहा कि यह पहली बार है कि देश के सर्वोच्च पद के लिए आदिवासी महिला राष्ट्रपति के लिए चुनी गई है. इसको लेकर आदिवासी समाज में काफी खुशी है उन्होंने कहा कि इससे बस्तर के भी आदिवासियों का सम्मान बढ़ा है.
आदिवासी नृत्य कर खुशी जाहिर की
चुनाव नतीजे सामने आने के बाद बस्तर में एक तरफ जहां बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न मनाते दिखाई दिए, वहीं दूसरी तरफ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जगदलपुर से लेकर पूरे बस्तर संभाग के सातों जिलों में बस्तर के आदिवासियों में खुशी का माहौल देखने को मिला. युवक-युवतियों से लेकर सभी आदिवासी समाज के प्रमुखों ने आतिशबाजी की और पारंपरिक ढोल-नगाड़े में आदिवासी नृत्य किया और अपनी खुशी जाहिर की. इसके अलावा प्रदेश के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा समेत पूर्व मंत्री केदार कश्यप भी आदिवासी ढोल नगाड़ों में जमकर थिरकते दिखे. इसके अलावा बस्तर राजपरिवार के राजकुमार भी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति चुने जाने से अपनी खुशी जाहिर करते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नृत्य किया.
पूरे बस्तर संभाग में गुरुवार देर शाम को आए नतीजे के बाद आदिवासी समाजों में खुशी का माहौल देखने को मिला.
Raipur News: CM बघेल ने मोदी सरकार पर बोला हमला कहा- दही, पनीर पर GST लगाकर जीना दूभर कर दिया