Bastar News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में क्यों नहीं थम रहा नशे का कारोबार, साल भर में चार लाख की नशीली दवाइयां जब्त
छत्तीसगढ़ में पुलिस ने तस्करों कार्रवाई करते हुए सालभर में चार लाख की नशीली दवाइयों को जब्त करने के साथ 12 से ज्यादा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
![Bastar News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में क्यों नहीं थम रहा नशे का कारोबार, साल भर में चार लाख की नशीली दवाइयां जब्त Bastar Drugs worth Rs 4 lakh seized in Bastar in year Chhattisgarh more than 12 smugglers arrested ANN Bastar News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में क्यों नहीं थम रहा नशे का कारोबार, साल भर में चार लाख की नशीली दवाइयां जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/3489d29ddf1e464c58293308ad81a1341673284910698340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बीते कुछ सालों से नशे का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है. बस्तर से लगे पड़ोसी राज्य ओड़िशा से लगातार नशे के तस्कर इसकी तस्करी बस्तर समेत आसपास के जिलों में कर रहे हैं और यह कारोबार लाखों रुपए में हो रहा है, हालांकि बीते एक साल में पुलिस ने इन नशे के सौदागरों पर कार्यवाही करते हुए 4 लाख रुपये के नशीली दवाइयों को जब्त करने के साथ 12 से अधिक तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, लेकिन इन तस्करों पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होने के चलते इनके हौंसले इस कदर बुलंद है कि जेल से छूटने के बाद भी फिर से नशे के व्यापार में जुट जा रहे है और इसी का नतीजा है कि बस्तर में हर साल नशीली दवाइयों का लाखों रुपये का कारोबार हो रहा है.
साल भर में चार लाख रुपये की नशीली दवाई हुई जब्त
बताया जा रहा है कि बस्तर से लगे ओड़िशा राज्य से इन नशीली दवाइयों का सप्लाई हो रहा है, कुछ तस्कर ओड़िशा जाकर दवाइयां लाकर शहरी क्षेत्र के साथ ही गांवों में इसे खपा रहे हैं, कई बार पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी नशे के सौदागर तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. पिछले एक साल में 4 लाख रुपये की नशीली दवाइयां पुलिस ने इन तस्करों के पास से पकड़ी है साथ ही 12 से ज्यादा आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
सूत्रों के मुताबिक उड़ीसा से दवाइयों का जखीरा तस्करी कर लाने के बाद इसके सौदागर नशीली दवाइयां जिसमें कफ सिरप, स्पास्मो टेबलेट और कई तरह के नशे में इस्तेमाल किए जाने वाले दवाइयों को अपने एजेंट के माध्यम से गांव-गांव में जाकर बेच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नशीली दवाइयों के सौदागर पड़ोसी राज्य ओड़िशा के कोटपाड़, बोरीगुमा से नशीली दवा खरीद कर ला रहे हैं और बस्तर में सीमा पार से नशीली दवा का कारोबार फल-फूल रहा है. यही नहीं नशीली दवा का कारोबार अब ग्रामीण क्षेत्रों में पांव फैला रहा है.
आसानी से उपलब्ध और पीने के बाद परिजनों को पता न चलने के कारण बड़ी संख्या में युवा वर्ग इसका उपयोग करने लगे हैं, इधर बस्तर A.S.P निवेदिता पॉल ने बताया कि नशीली दवाईयों के कारोबार को रोकने के लिए बस्तर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, इसी का नतीजा रहा कि बीते 1 साल मे 1 लाख 17 हजार 500 एमएल सिरफ , 16 हजार 208 कैप्सूल और 4 हजार 270 टेबलेट पुलिस ने जब्त किया है और 12 से ज्यादा आरोपियों को जेल भेजा है.
नशीली दवाइयों का कारोबार रोकने के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही है और इसके लिए विशेष टीम बनाकर भी पुलिस काम कर रही है. आने वाले समय में जरूर नशीली दवाइयों के कारोबार को अंकुश लगाने में बस्तर पुलिस कामयाब होगी. पड़ोसी राज्य उड़ीसा के पुलिस के साथ भी नशीली दवाइयों के सौदागरों को गिरफ्तार करने और इस कारोबार को खत्म करने के लिए भी ओड़िसा पुलिस से भी बातचीत कर योजना बनाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)