Bastar News: बस्तर में दुकानदार को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, हालत गंभीर
Chhattisgarh News: मामूली विवाद पर गांव के एक युवक ने एक व्यक्ति पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. पीड़ित को अधमरे हालत में देर रात डीमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Bastar Crime News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बढ़ते अपराध के बीच एक और बड़ी वारदात से अब ग्रामीण अंचलों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. यहां मामूली विवाद पर गांव के एक युवक ने एक व्यक्ति पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे उस व्यक्ति को बचा लिया. इस घटना में आरोपी युवक का भी हाथ जल गया. पेट्रोल से जले पीड़ित व्यक्ति को अधमरे हालत में देर रात डीमरापाल अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने जल्द ही पकड़ लिया. नशे की हालत में युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल इधर पीड़ित व्यक्ति के साथ आरोपी युवक का भी हाथ जलने से उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया.
मामूली विवाद पर हुआ झगड़ा
जगदलपुर के एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि मावलीपदर चिंगपाल निवासी पांचों सूर्यवंशी अपने घर में किराना दुकान के साथ अंडा ठेला लगाता है, साथ ही पेट्रोल भी बेचता है. देर रात गांव के लिंगधर बघेल उनके दुकान में सामान खरीदने के लिए आया हुआ था. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी युवक लिंगधर ने दुकान में रखे पेट्रोल को पांचों सूर्यवंशी पर डालकर आग लगा दी. इस घटना में पांचों सूर्यवंशी 50% तक जल गया. इस घटना में खुद आरोपी का हाथ भी इस आग में झुलस गया.
आरोपी गिरफ्तार हुआ
घटना की जानकारी पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घायल को इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया. इधर पुलिस ने IPC के तहत आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक शहर के साथ-साथ गांव में भी युवा नशीली दवाइयों, गांजा और सिरप नशे के रूप में ले रहे हैं, जिसके चलते गांव में भी अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं आरोपी लिंगधर पांचों सूर्यवंशी के साथ दुकान को भी जलाने की कोशिश कर रहा था लेकिन आसपास के ग्रामीणों ने सही समय पर देखा और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस घटना में आग में झुलसे पांचों सूर्यवंशी को अस्पताल पहुंचाया गया.