Chhattisgarh Heatwave: छत्तीसगढ़ का बस्तर भीषण गर्मी की चपेट में है. तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है. आसमान से आग बरस रही है. गर्म मौसम में अचानक बिजली की खपर बढ़ गयी है. भीषण गर्मी में लगातार ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं सामने आ रही हैं. आग लगने का कारण ट्रांसफार्मर में ओवरलोड बताया जा रहा है.
शुक्रवार को भी सीएसईबी के मेन ट्रांसफार्मर में ओवरलोड की वजह से आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा. आगजनी की घटना के वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था. हादसे में जनहानि नहीं हुई.
ट्रांसफार्मर में आग लगने से बिजली ऑफिस की बत्ती गुल हो गयी. जगदलपुर के कई इलाकों की भी बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बस्तर में भीषण गर्मी की वजह से ट्रांसफार्मर पर भारी दबाव पड़ रहा है. घरों में ऐसी, कूलर, पंखों का इस्तेमाल बढ़ गया है.
ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आने के बाद ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी.
गर्मी में बढ़ा लोड, ट्रांसफार्मर में लग रही आग
सीएसईबी के मुख्य अभियंता सहदेव ठाकुर ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर पर दबाब बढ़ गया है. खासकर शहरी इलाकों में दिन रात ऐसी, कूलर, पंखे चलाने की वजह से कम वॉट के ट्रांसफार्मर में लोड अचानक बढ़ गया है. कई जगहों पर पुराने ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है. अचानक लोड बढ़ने से कम वॉट के ट्रांसफार्मर में आग लग रही है. बिजली विभाग के कर्मचारी जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की कवायद में जुटे हैं.