Bastar Flood: आबकारी मंत्री और बस्तर संभाग के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा बस्तर में भारी बारिश की वजह से आए बाढ़ का जायजा लेने निकले हैं. बस्तर संभाग के 3 जिलों सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. मंत्री ने नारायणपुर जिले में बाढ़ का आकलन करने के बाद राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की. समीक्षा बैठक के बाद लखमा सुकमा को रवाना हो गए.


बस्तर में बाढ़ग्रस्त जिलों का मंत्री लखमा ने लिया जायजा


सुकमा में कोंटा इलाके की जानकारी ली और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाढ़ से हुए नुकसान की समीक्षा की. लखमा बीजापुर जिले के भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले. मुख्यमंत्री ने बस्तर में आए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए विशेष तौर पर मंत्री कवासी लखमा को बस्तर भेजा है. लखमा को बाढ़ से प्रभावित तीनों जिलों में हुए नुकसान की जानकारी और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने की हिदायत मिली है.


बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में बाढ़ से भारी नुकसान पहुंचा है. बीजापुर जिले में कई गांव टापू बन गए हैं. स्कूलों, सीआरपीएफ के कैंपों में भी लबालब पानी भर गया है. उफनते बरसाती नाले में PDS के चावल से लदा ट्रक बह गया. राशन से लदा ट्रैक्टर भी उनफते नाले में जलमग्न हो गया. सुकमा जिले में 6 दिनों से जनजीवन अस्त व्यस्त है. नदी नालों का पानी राष्ट्रीय राजमार्गो पर आने के कारण पड़ोसी राज्यों से संपर्क टूट गया है.


Bastar News: मूसलाधार बारिश में चारामा घाट पर हुआ लैंडस्लाइड, बड़े-बड़े पत्थर गिरने से नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति


हवाई सर्वेक्षण कर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक


नारायणपुर के इलाकों में भी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. तीनों जिलों में ग्रामीणों को हुए नुकसान और वर्तमान स्थिति का जायजा लेने मंत्री कवासी लखमा हेलीकॉप्टर से शनिवार को दौरा करने निकले. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के साथ ही लखमा तीनों जिलों के कलेक्टर और प्रशासनिक टीम से बाढ़ के कारण हुए नुकसान की पूरी जानकारी ली. अब राहत और बचाव कार्य की मंत्री लखमा समीक्षा करने में जुटे हैं.


Chhattisgarh Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, बाढ़ प्रभावित इलाकों में पिकअप से पहुंचे मंत्री लखमा