Bastar Transgender fashion show: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहली बार ट्रांसजेंडर्स के लिए जगदलपुर शहर के कलागुड़ी में फैशन शो का आयोजन किया गया. समाज कल्याण विभाग द्वारा चेतना फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में संभाग के कांकेर, कोंडागांव और बस्तर जिले के 32 ट्रांसजेंडर्स ने हिस्सा लिया. दरअसल ट्रांसजेंडर्स के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने और जागरूकता लाने के लिए फैशन शो और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समुदाय की पहचान के लिए ट्रांसजेंडर कार्ड (T.G CARD) प्रशासन के द्वारा उन्हें दिया गया.


पहली बार हुआ आयोजन


जगदलपुर शहर के कलागुड़ी में आयोजित ट्रांसजेंडर्स के फैशन शो में सभी ट्रांसजेंडर्स ने बस्तर की संस्कृति, परिधान और आभूषणों को प्रदर्शित करते हुए रैंप वॉक किया। इस आयोजन में लगभग 32 ट्रांसजेंडर्स ने हिस्सा लिया और बखूबी बस्तर के आदिवासी वेशभूषा में रैंप वॉक किया। इसके साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. वहीं हमेशा शहर में होने वाले विभिन्न आयोजनों से और समाज से कटे रहने वाले किन्नर समाज के लोगों से घुलने मिलने का जिला प्रशासन ने अच्छा अवसर प्रदान किया। किन्नर समाज की अध्यक्ष रजनी यादव ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा इस तरह के आयोजन से उन्हें सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहने चाहिए। हमेशा समाज के लोगों द्वारा उन्हें बुरी नजरों से देखा जाता था लेकिन प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से उनके समाज को भी सम्मान मिल रहा है और बाकी समाज की तरह किन्नर समाज को भी धीरे-धीरे दर्जा प्राप्त हो रहा है. इस कार्यक्रम से किन्नर समाज में काफी उत्साह है.




32 ट्रांसजेंडर्स ने लिया फैशन शो में हिस्सा 


इस फैशन शो की आयोजनकर्ता समाज कल्याण विभाग के उप संचालक वैशाली मरड़वार ने बताया कि बाकी समाज की तरह  किन्नर समाज को भी सम्मान मिले और ट्रांसजेंडर्स के प्रति लोगो की सोच और नजरिया बदले इसलिए प्रशासन के द्वारा उन्हें मंच प्रदान कराना जरूरी था. इस वजह से समाज कल्याण विभाग और चेतना फाउंडेशन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। पहली बार बस्तर में हुए इस तरह के कार्यक्रम से किन्नर समाज के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने बताया कि फैशन शो में ट्रांसजेंडर्स ने कलागुड़ी के आभूषणों और परिधानों के माध्यम से आदिवासी कला और संस्कृति को बढ़ाने का भी काम किया है. बस्तर कलेक्टर के द्वारा रैंप वॉक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया. सभी ट्रांसजेंडर्स को उनके समुदाय की पहचान के लिए T.G कार्ड भी वितरित किया गया.


ये भी पढ़ें-


Liquor Ban: शराबबंदी को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत फिर तेज, बीजेपी ने कांग्रेस को याद दिलाया वादा तो मिला ये जवाब


Chhattisgarh News: वैक्सीनेशन के मामले में इस जिले ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लोगों को लगाया टीका