Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में तालाब में मछली पकड़ने को लेकर विवाद हो गया. विवाद में दो जनप्रतिनिधि सरपंच और महिला जनपद के बीच मारपीट हो गयी. सरपंच के द्वारा महिला जनपद सदस्य से हाथापाई करने का मामला विधायक और बस्तर कलेक्टर तक पहंच गया है. कांग्रेस की महिला जनपद सदस्य ने सरपंच के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करवायी है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.


मछली पकड़ने को लेकर हुआ विवाद 


यह मामला तोकापाल ब्लॉक के भड़ीस गांव का है, जहां गांव में मौजूद तालाब में महिला स्व सहायता समूह द्वारा मछली पालन किया जाता है. हाल ही में बस्तर पहंचे मुख्यमंत्री से इस महिला स्व सहायता समूह के पट्टे को निरस्त करने की मांग भी की गयी थी ,जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी पट्टे को निरस्त करने के आदेश दिये और सामूहिक रूप से ग्रामीणों को तालाब में मछली पालन करने का आदेश जारी किया.


बीते रविवार को इस आदेश की अवहेलना करते हुये मछली पकड़ रही महीला स्व सहायता समूह की सदस्य देवकी सोनकर ने सरपंच तुलाराम बघेल को मछली पकड़ने से मना किया और निरस्त पट्टा भी दिखाया, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरु हो गयी. इसमें महिली जनपद की सदस्य के सिर पर चोट भी लगी.


Chhattisgarh News: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार, शेयर करने वालों पर भी हुई कार्रवाई




जनपद सदस्य ने की शिकायत


महिला जनपद सदस्य अनुसार सरपंच ने अपशब्द का इस्तेमाल कर पूरे गांव के सामने उनसे मारपीट की. जनपद सदस्य ने खुद के साथ हुई मारपीट की शिकायत परपा थाने में दर्ज करवायी.


वहीं स्थानीय विधायक राजमन बेंजाम से भी  शिकायत करने के बाद महिला जनपद सदस्य ने बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को भी आवेदन देकर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. महिला सदस्य के अनुसार लंबे समय से सरपंच के द्वारा गांव में गुंडागर्दी के साथ दबंगई दिखाई जा रही है और योजनाओं के क्रियान्वयन में भी अड़ंगा डाला जा रहा है.


Bastar Nal Jal Yojana: बस्तर में समय पर भुगतान नहीं होने से अटका नल जल योजना का काम, प्रशासन ने ठेकेदारों पर की ये कार्रवाई