Bastar Fighter Recruitment: बस्तर फाइटर्स में भर्ती को लेकर नक्सलियों ने किया जोरदार विरोध, आईजी ने कह दी बड़ी बात
छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थानीय युवाओं के बस्तर फाइटर्स में हो रही भर्ती का नक्सली विरोध कर रहे हैं. इसके लिए जगह-जगह पेड़ों को काटकर बैनर पोस्टर लगाए गये हैं.
Bastar Fighter News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में स्थानीय युवाओं के बस्तर फाइटर्स में हो रही भर्ती को लेकर लगातार नक्सली इसका विरोध कर रहे हैं, पिछले कुछ महीनों से नक्सली इस भर्ती के लिए विरोध प्रदर्शन कर ग्रामीण अंचलों में बैनर पोस्टर लगा रहे हैं. दरअसल पूरे बस्तर संभाग के 7 जिलों में 2800 से अधिक स्थानीय युवक-युवतियों की बस्तर फाइटर्स (Bastar Fighter Recruitment) में भर्ती की जानी है और इस भर्ती को लेकर नक्सली काफी नाराज हैं, और लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.
रविवार को भी नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के ओरछा इलाके में मंडाली गांव के पास मुख्य सड़क को खोदकर और जगह-जगह पेड़ों को काटकर व लकड़ियां डालकर बैनर पोस्टर लगाए हैं और बस्तर फाइटर्स में स्थानीय युवाओं को भर्ती का विराेध किया है.
भर्ती से बौखलाए नक्सली
गौरतलब है कि नक्सलियों द्वारा 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक लगातार बस्तर फाइटर्स भर्ती का विरोध करते हुए बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं, सड़क में बिजली पोल और पेड़ों पर जगह-जगह बैनर पोस्टर देखा जा रहा है, नक्सलियों द्वारा जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है,
इधर रविवार को रास्ता बंद करने के कारण कई घंटों तक ओरछा- नारायणपुर मार्ग पूरी तरह से बंद रहा, जिसके चलते यात्री बस को भी वापस लौटना पड़ा. दरअसल नारायणपुर में भी 400 स्थानीय युवाओं की भर्ती बस्तर फाइटर्स में की जा रही है, नारायणपुर जैसे घोर नक्सल प्रभावित इलाकों के अंदरूनी गांवों के स्थानीय युवा भी बस्तर फाइटर्स में भर्ती होने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
बस्तर आईजी का कहना है कि बस्तर संभाग के अन्य जिलों के अलावा नारायणपुर के इन इलाकों से भी युवाओं की भर्ती होने से नक्सलियों की कमर टूटेगी इसलिए लगातार नक्सली बैनर पोस्टर और प्रेस नोट जारी कर इस भर्ती के लिए अपना विरोध जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन इससे युवाओं को मनोबल कमजोर नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का ये जिला 20 साल बाद हुआ नक्सल मुक्त, इस साल नहीं हुई कोई बड़ी वारदात