Bastar Today News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बीते दिनों उल्टी दस्त से दो लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों का यह आंकड़ा अब 5 तक पहुंच चुका है. हालांकि ग्रामीणों के मौत की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. इन मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया.
यह घटना बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक के कोयनार ग्राम पंचायत की है. जहां दो और लोगों की उल्टी दस्त से मौत हो गई. इन मौतों की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया, स्वास्थ्य विभाग ने गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर अन्य ग्रामीणों की जांच शुरू कर दी है.
गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
जानकारी के मुताबिक, गांव में एक छात्र और एक ग्रामीण की मौत के बाद गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. गांव में हुए 2 मौत का कारण पहले डायरिया बताया जा रहा था, लेकिन जिला प्रशासन ने मौत के कारण को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है और डायरिया से मौत नहीं होने की बात कही थी.
हालांकि, अब मृतकों की संख्या बढ़ने के बाद एक बार फिर गांव में अज्ञात बीमारी से मौत होना बताया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में उल्टी दस्त की शिकायत होने से उनकी मौत हो रही है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग अज्ञात बीमारी से हो रही मौत की जांच में जुटा है.
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव में मेडिकल कैंप लगाकर लगातार ग्रामीणों का जांच किया जा रहा है, और गंभीर रूप से बीमार ग्रामीणों को डिमरापाल अस्पताल रेफर किया जा रहा है.
बीते 11 दिनों में पांच लोगों की मौत
दरभा ब्लॉक के जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 11 दिनों में अब तक कोयनार गांव में पांच लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक 7 साल का बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल है. शुरुआत में हुई 2 मौत के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस बीमारी की वजह से इन ग्रामीणों की मौत हो रही है. जिससे कोयनार के ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
इस मामले में बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने जानकारी देते हुए बताया है कि गांव में फैली अज्ञात बीमारी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है और स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है.
हालांकि पिछले दिनों हुए गांव में 2 ग्रामीणों की मौत का कारण डायरिया बताया जा रहा था, लेकिन जांच में इन ग्रामीणों के डायरिया से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है. डॉक्टरों की तरफ से ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और ब्लड सैंपल भी लिए जा रहे हैं.
कलेक्टर हरीश एस ने अब तक इस गांव में पांच ग्रामीणों की अज्ञात बीमारी से मौत होने की पुष्टि की है और 10 से अधिक ग्रामीणों के बीमार होने की भी जानकारी दी है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम विष्णुदेव साय ने बताए 'One Nation One Election' के फायदे, पीएम मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान