Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में घरेलू उड़ान सेवा को डीजीसीए (DGCA) से मंजूरी मिलने के बाद पिछले 3 सालों से एलाइंस एयर (Alliance Air) कंपनी हैदराबाद से जगदलपुर (Hyderabad to Jagdalpur) और जगदलपुर से रायपुर (Jagdalpur to Raipur) तक अपनी 72 सीटर विमान की सेवा दे रही है. इस उड़ान सेवा को बस्तर वासियों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. ऐसे में  बस्तर को अब  महानगरों से जोड़ने के लिए नए रूटों पर फ्लाइट शुरू करने की मांग उठने लगी है.


बस्तर के स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बस्तरवासी उड़ान सेवा के जरिए बड़े शहरों से जुड़ते हैं, तो निश्चित तौर यहां व्यापार बढ़ेगा. साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. ऐसे में वो चाहते हैं कि नए रूटों पर  उड़ान सेवा की शुरुआत होने के साथ ही नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए मुख्य तौर पर  सप्ताह में 3 दिन चलने वाली इंडिगो फ्लाइट को भी कमर्शियल किया जाए. इससे जवानों के साथ साथ बस्तरवासी भी इस 72 सीटर विमान के जरिए उड़ान भरकर सीधे दिल्ली से जुड़ सकें.


अंतिम निर्णय आना बाकी
नए रूटों पर फ्लाइट के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी और एयरपोर्ट अथॉरिटी की डीजीसीए के अधिकारियों के साथ दो बार बैठक हो चुकी है. बकायदा डीजीसीए के अधिकारियों और कुछ एयरलाइंस कंपनियों ने एयरपोर्ट के रनवे के साथ यहां के टर्मिनल का भी निरीक्षण कर लिया है.  सब कुछ ठीक होने पर अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही डीजीसीए के अनुमति के बाद बस्तर में नए रूटों के लिए उड़ान सेवा की शुरुआत हो सकती है. फिलहाल अभी अंतिम निर्णय आना बाकी है.


विमान सेवा को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
लंबे समय से बस्तरवासी केंद्र सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी से  नए रूटों  पर उड़ान सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन बस्तरवासियों का कहना है उनकी इस मांग पर  सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी गंभीर नजर नहीं आ रही है. घरेलू उड़ान सेवा के लिए डीजीसीए से मंजूरी मिलने के बाद पिछले 3 सालों से अलायंस एयर कंपनी बस्तर में रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से हैदराबाद के लिए विमान सेवा शुरू की है. इसे बस्तरवासियों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है, लेकिन नए रूटों में अलायंस एयर कंपनी ने अपनी फ्लाइट शुरू नहीं की है. जानकारी मिली थी कि एलायंस एयर कंपनी के अधिकारियों ने नए रूट के लिए बस्तर के एयरपोर्ट को सही पाया, लेकिन नए फ्लाइटों को लेकर अब तक उनकी ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.


बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने क्या कहा
ऐसे में बस्तरवासी कह रहे हैं कि अगर एलाइंस एयर कंपनी या फिर और कई एयरलाइंस कंपनी बस्तर में नए रूटों पर उड़ान सेवा शुरू करती है, तो इसे जरूर बस्तरवासियों का अच्छा रिस्पांस मिलेगा. बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष शर्मा का कहना है कि अगर यहां से भुवनेश्वर, नागपुर , दिल्ली मुंबई और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के लिए उड़ान सेवा की शुरुआत की जाती है, तो जरूर बस्तरवासियों के साथ साथ प्रशासन को भी इससे लाभ मिलेगा.  साथ ही  बस्तर में व्यापार में बढ़ोतरी होने के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. 


उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए मिनिस्ट्री होम अफेयर्स में इंडिगो फ्लाइट की शुरुआत की है, जो कि सप्ताह में 3 दिन जगदलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरती है. हालांकि जवानों की सुविधा के लिए शुरू की गई है, लेकिन बस्तरवासी चाहते हैं कि इसे कमर्शियल फ्लाइट किया जाए ताकि बस्तर वासी भी इस फ्लाईट के माध्यम से दिल्ली तक उड़ान भर सकें.


प्रशासन की कोशिश है जारी
हालांकि इस मामले में बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम का कहना है कि हाल ही में बस्तर के व्यापारियों और टूर एंड ट्रेवल्स  से संबंधित लोगों के साथ प्रशासन की बैठक हुई थी. इस बैठक में नए रूटों के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए उनसे फीडबैक भी लिया गया.  कलेक्टर ने बताया कि इससे पहले एलाइंस एयर कंपनी के अधिकारियों के साथ ही इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के अधिकारियों ने भी जगदलपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और रनवे को ठीक पाया.  हालांकि उन्होंने यहां जरूर कुछ कमी पाई, जिसे दुरुस्त करने का काम भी किया जा रहा है.  कलेक्टर ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो  आने वाले समय मे  नए रूटों पर फ्लाइट शुरू होने की संभावना बन सकती है.


 इसके अलावा जवानों को लेकर  उड़ान भर रही  इंडिगो फ्लाइट को लेकर भी बैठक में लोगों के सुझाव आए हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए डीजीसीए के बड़े अधिकारियों से इस पर चर्चा की जाएगी, फिलहाल नये रूटो में उड़ान सेवा का अंतिम निर्णय डीजीसीए के अधिकारियों द्वारा ही लिया जाएगा.


Chhattisgarh: पटवारियों की हड़ताल से तहसीलों में सन्नाटा, कामकाज हुए ठप, ग्रामीण परेशान