Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. इंद्रावती नदी भी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिस वजह से इस इलाके को डेंजर जोन बनाया गया है. इस दौरान ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर बाइक से पुराने पुल को पार कर रहे हैं. हालांकि अब तक इस इलाके में किसी भी जवान को तैनात नहीं किया गया है, जिसके चलते बेखौफ होकर ग्रामीण इस पुराना पुल से आवाजाही कर रहे हैं. केंद्रीय जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि इंद्रावती नदी में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है. 


राहत शिविर नहीं बनाई गई


आने वाले 24 घंटों में और तेजी से जलस्तर बढ़ेगा. जिसके चलते इस तट से लगे इलाकों में बाढ़ का खतरा बन गया है. जगदलपुर शहर के महादेव घाट तक भी इंद्रावती नदी का पानी ऊपर तक आने से इस इलाके के लोगों को भी बाढ़ का डर सताने लगा है. हालांकि सुबह से ही प्रशासन के अधिकारी इस इलाके का दौरा कर रहे हैं. अब तक नदी तट के इलाके से लगे घरों में रहने वाले लोगों को खाली नहीं कराया गया है और ना ही कोई राहत शिविर बनाई गई है. जिससे बाढ़ की स्थिति में प्रभावितों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.


पुल के 3 फुट ऊपर से बह रहा पानी


इंद्रावती नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ ही नदी तट के इलाकों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. लगातार नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. जानकारी के मुताबिक नदी तट से करीब सैकड़ों की संख्या में लोग रहते हैं. जिस तरह से पिछले 24 घंटों से जल का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है ऐसे में पुल से करीब 3 फिट ऊपर पानी बह रहा है. केंद्रीय जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल अभी उड़ीसा से बांध खोला नहीं गया है. अगर बांध खोला जाता है तो इंद्रावती नदी के आस-पास रहने वाले लोग बड़ी संख्या में बाढ़ से प्रभावित हो सकते है. 


इंद्रावती नदी में तेजी से बढ़ते जलस्तर को लेकर निगम के आयुक्त दिनेश नाग ने कहा कि होमगार्ड और SDRF की टीम को अलर्ट किया गया है. आसपास के लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. फिलहाल जल्द से जल्द राहत शिविर बनाने की कोशिश की जा रही है.


Durg News: रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद SP का एक्शन, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड


Raipur News: रायपुर में इंसानियत हुई शर्मसार, गाय के पैर बांधकर युवक ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार