Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में धर्मांतरण को लेकर बीते कुछ दिनों से बवाल मचा हुआ है और नारायणपुर में पिछले कुछ दिनों से तनावपूर्ण स्थिति का माहौल बना हुआ है. इस वजह से प्रशासन ने पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया है और बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती भी की है. वहीं बस्तर के आईजी ने जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. वहीं सोशल मीडिया में धर्मांतरण को लेकर भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं.
अधिकारियों को दिये गए शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश
आईजी का कहना है कि फिलहाल नारायणपुर में स्थिति कंट्रोल में है और संभाग के अन्य 6 जिलों के एसपी और कलेक्टर को भी अपने-अपने जिलों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जनता से अपील करने के निर्देश दिए हैं. वहीं राज्य सरकार ने भी बस्तर संभाग के सभी कलेक्टर और एसपी को अपने-अपने जिलों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा है. नारायणपुर में हुए दो समुदाय के बीच विवाद के बाद इस तरह के अलर्ट पूरे जिले भर में जारी किए गए हैं, और पुलिस बल को भी पूरी तरह से संवेदनशील इलाकों में मुस्तैद रहने को कहा गया है.
विवाद के बाद स्थिति अभी कंट्रोल में- बस्तर आईजी
बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि नारायणपुर में हुए धर्मांतरण को लेकर हुए विवाद के बाद अब स्थिति पुलिस के कंट्रोल में है और आम जन जीवन भी सामान्य हो गया है, हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में अंदरूनी गांव में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है और अधिकारियों को भी इस मामले में खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि नारायणपुर के अलावा कांकेर, कोंडागांव, सुकमा बीजापुर और बस्तर में भी एसपी-कलेक्टर को अपने-अपने जिलों में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी तरह का माहौल बिगड़ने नहीं देने के निर्देश दिए गए हैं.
धर्मांतरण को लेकर बस्तर में फैला तनाव
दरअसल बस्तर में इन दिनों आरक्षण और नक्सलवाद के बाद धर्मांतरण का मुद्दा छाया हुआ है. नारायणपुर में जिस तरह के हालात देखने को मिले हैं ऐसे में बस्तर पुलिस ने बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों में अलर्ट जारी किया है, साथ ही वहां की जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: