Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में एबीपी लाइव की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरभा स्थित कांगेर वैली नेशनल पार्क (Kanger Valley National Park) के लिए केंद्र सरकार द्वारा वन विभाग को कैम्पा फंड दिया जा रहा था. इसके तहत पार्क के भीतर लेंटाना उन्मूलन कार्य किया गया था जिसमें रेंजर और डिप्टी रेंजर द्वारा लाखों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया था. मामला उजागर होने के बाद कांगेर वैली नेशनल पार्क के संचालक ने डिप्टी रेंजर को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
पार्क संचालक गणवीर धम्मशील ने इस मामले पर जांच बिठाई थी. जांच में ग्रामीणों से बयान दर्ज करने के बाद कोलेंग रेंज के दोनों ही अधिकारी रेंजर दिनेश रवानी और डिप्टी रेंजर राजपूत को दोषी पाया गया था.
ग्रामीणों के खाते में पैसा डाल कर रहे थे खेल
नैसर्गिक सुंदरताओं से भरपूर बस्तर के सबसे खूबसूरत कांगेर वैली नेशनल पार्क में कोलेंग वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 333 में लेंटाना उन्मूलन कार्य (झाड़ियों की सफाई के नाम पर) 50 से अधिक स्थानीय ग्रामीण श्रमिकों के खाते में अलग-अलग किस्तों के पैसे बिना काम के व्हाउचर बनाकर डाला गया था. और ग्रामीणों ने बीते 3 सालों से काम नहीं करने और खाते में पैसे डाले जाने की बात को स्वीकार किया था. पैसे को कुछ दिन बाद ग्रामीण के खाते से निकालकर खुद फारेस्ट विभाग के अधिकारी डकार रहे थे. लाखो रुपये की भ्रष्टाचार का उजागर हुआ था.
विभाग ने ऐसे कसी नकेल
इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच शुरू हुई जिसमें विभाग के रेंजर दिनेश रवानी और डिप्टी रेंजर राजपूत पूरी तरह से दोषी पाए गए हैं. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक गणवीर धम्मशील ने बताया कि बीते दिनों नेशनल पार्क के कोलेंग वन परीक्षेत्र के काचीररास फारेस्ट एरिया से लेंटाना उन्नमूलन कार्य में गड़बड़ी की जानकारी मिली थी. शिकायत के बाद वन विभाग के एसडीओ कमल तिवारी को जांच के लिए भेजा गया था. विभागीय जांच में कोलेंग वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर राजपूत दोषी पाए गए हैं. जिन पर आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्य वन संरक्षक को पत्र लिखा गया जिसके बाद सीसीएफ आर.सी दुग्गा ने डिप्टी रेंजर को निलंबित कर दिया और रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सीसीएफ ने कहा कि यदि रेंजर दिनेश रवानी का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं हुआ तो उन पर भी अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में CM पर सस्पेंस बरकरार, जेपी नड्डा से मिलीं रेणुका सिंह, 30 मिनट चली मुलाकात