(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bastar News: बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर बस्तर में युवाओं को निशाना बना रहा ठगों का गिरोह, एसपी ने की ये अपील
Bastar Fraud Case: बस्तर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. युवाओं को झांसे में लेकर मनी ट्रांसफर करवाए जा रहे हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में 10वीं पास युवाओं को नौकरी का सब्जबाग दिखाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. यह ठगी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के माध्यम से की जा रही है, दरअसल इंडिगो एयरलाइंस में लगेज करियर और चेकिंग, फ्लिपकार्ट एजेंसी में डिलीवरी ब्वॉय, गर्ल की नौकरी लगवाने के नाम पर फ्रॉड फोन कॉल कर ठगी की जा रही है और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए जा रहे हैं.
वहीं एक बार रकम ट्रांसफर हो जाने के बाद उस मोबाइल नंबर से संपर्क नहीं हो पा रहा है. बस्तर जिले में ही अब तक 15 से अधिक बेरोजगार युवाओं को इस गिरोह ने अपनी ठगी का शिकार बनाया हैं, दरअसल 10वीं पास युवाओं के पास नौकरी लगाने के नाम पर फोन आ रहे हैं और पैसों की मांगे जा रहे हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में तेजी से इस गिरोह के चपेट में आ रहे हैं, शहर के दर्जनों युवा ऐसे हैं जो रोजगार के लालच में इन ठगों के जाल में फंस रहे हैं.
15 से अधिक युवाओं को बनाया ठगी का शिकार
ठगी का शिकार हुए एक युवा के परिजन ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों को समझाया भी था कि इस तरह के फ्रॉड कॉल नौकरी लगाने के नाम पर आते है, लेकिन रोजगार पाने की चाह में उनके बच्चों ने अपने दोस्तों से भी पैसे लेकर ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद जब परिजनों ने उस नंबर पर कॉन्टेक्ट किया तो उस नंबर पर बात ही नहीं हो पा रही है, और सामने वाले ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया है.
इधर बेरोजगारो से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए जा रहे हैं, कुछ युवा जब तय की गई तारीख को उस जगह पर पहुंचते हैं तब उन्हें भटकना पड़ता है, और उसके बाद ही सच्चाई उनके सामने आती है, हालांकि अब तक एक भी मामले में बस्तर पुलिस के पास कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है, इसलिए पुलिस भी खुद को बेबस पा रही है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नंबरों की पड़ताल करने पर पता चला है कि अधिकतर नंबर बिहार और झारखंड के हैं, बरहाल ठगी का शिकार हो चुके दर्जनों बेरोजगार युवा हाथ अब हाथ मल रहे हैं, इधर बस्तर के एसपी जिंतेंद्र सिंह मीणा ने भी बेरोजगार युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि इस तरह के फ्रॉड कॉल से बचने की जरूरत है, किसी भी कीमत पर पैसों का ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:
Shivnath Express: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में डिरेल हुई शिवनाथ एक्सप्रेस, 40 यात्री थे सवार