Bastar News: शाम होते ही जगदलपुर में गैंगवार और गुंडागर्दी, पुलिस कार्यशैली पर उठे सवाल
Chhattisgarh News: बीते कुछ दिनों में यहां क्राइम की बड़ी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने लंबे समय से नाइट गश्ती को गंभीरता से लेना छोड़ दिया.
Bastar Crime News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में इन दिनों असमाजिक तत्वों का गुंडाराज चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार एक के बाद एक बड़ी वारदात सामने आ रही है. इस गुंडागर्दी का वीडियो भी बकायदा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल जगदलपुर शहर में पिछले कुछ दिनों से मारपीट और लूट की वारदात बढ़ गई. शाम होते ही असमाजिक तत्वों की टीम लूट की वारदात को अंजाम देने के साथ ही सरेआम किसी भी युवक की पिटाई कर रहे हैं.
नेशनल हाईवे पर शराब के नशे में असमाजिक तत्वों तलवार लहराकर लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं. आपसी गुटबाजी और मारपीट की वारदात भी इस हद तक बढ़ गई है कि शहर के बीच सड़कों में मारपीट की वारदातें हो रही है. इस बढ़ते गुंडाराज से अब जगदलपुर शहर में लोगों में डर का माहौल बन गया. अब लोग रात होते ही अपने घरों से बाहर निकलने में हिचकते हैं.
3 दिनों में चार बड़ी वारदात
बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में पिछले 3 दिनों में एक के बाद एक चार बड़ी वारदातें हुई. पहली वारदातो शहर के पीजी कॉलेज में हुई, जहां दो युवाओं के बीच हुई लड़ाई गैंगवार में बदल गया. दोनों ही गुटों में इतने लात-घुसे चले कि कई युवा इस मारपीट की घटना में घायल हो गए. हालांकि पुलिस ने भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की, जिसके चलते यह आरोपी युवक आसानी से छूट गए. दूसरी घटना नेशनल हाइवे 30 में हुई, जहां एक युवक शाम 7 बजे के बीच आने-जाने वाले राहगीरों पर तलवार लहराता रहा. काफी देर तक युवक ने नेशनल हाईवे पर खड़े होकर बाइक सवार लोगों और कार सवार लोगों पर तलवार लहरा रहा था.
हालांकि जैसे-तैसे राहगीर इस तलवारबाज युवकसे बचकर निकलते रहे और किसी को चोट नहीं आई. पुलिस के यहां पहुंचने से पहले ही तलवारबाज युवक मौके से फरार हो गया. तीसरी वारदात शहर के चांदनी चौक में हुई, जहां रात 9 बजे दो युवकों के ऊपर 20 से ज्यादा युवक हावी हो गए. दोनों युवक को करीब 20 युवकों ने जमकर धुनाई कर दी, जिससे दोनों युवकों को काफी गंभीर चोटें आयी.
कैमरे में कैद हुआ मारपीट का वीडियो
इस मारपीट के कारणों का पता नहीं चल सका लेकिन घटनास्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की यह वीडियो कैद हो गई. बताया जा रहा है कि 2 युवाओं को 20 युवकों ने दौड़ा-दौड़ा कर इतनी बुरी तरीके से पीटा कि दोनों युवाओं को काफी गंभीर चोटें आयी. हालांकि इस मामले में पुलिस को अभी तक केवल एक लिखित में शिकायत मिली है. वहीं कुम्हारपारा में भी आपसी विवाद के चलते एक युवक ने धारदार हथियार से एक युवक के सिर और हाथ के अलावा शरीर पर वार कर दिया. इस हमले में युवक को गंभीर हालत में महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कुल मिलाकर पूरे बस्तर जिले में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा है और पुलिस भी इनके ऊपर कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है. इसी वजह से असामाजिक तत्वों के द्वारा शहर में एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. शहर वासियों का कहना है कि पुलिस ने लंबे समय से नाइट गश्ती को गंभीरता से लेना छोड़ दिया. पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होने की वजह से खासकर शहर के निचली बस्तियों में और नेशनल हाईवे पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है. उन्होंने कहा कि अपराधी खुलेआम लूटपाट और मारपीट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.