Bastar News: बीजेपी ने कहा- द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से बस्तर के आदिवासी समाज में खुशी
Presidential Election: देश के राष्ट्रपति के लिए पक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है. जिसमें एनडीए की तरफ से द्रोपती मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है.
![Bastar News: बीजेपी ने कहा- द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से बस्तर के आदिवासी समाज में खुशी Bastar Happiness tribal society Bastar Draupathi Murmu becoming the presidential candidate ANN Bastar News: बीजेपी ने कहा- द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से बस्तर के आदिवासी समाज में खुशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/613f34f6f65975da483c8f4636fbf8aa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: देश के सर्वोच्च पद के लिए एनडीए द्वारा आदिवासी नेता और झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ के बस्तर के आदिवासी जनजातीय समाज द्वारा खुशी जाहिर की गई है, जनजाति गौरव समाज और छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज से जुड़े आदिवासी नेताओं ने बुधवार को जगदलपुर के सर्किट हाउस में संयुक्त पत्र वार्ता कर एनडीए द्वारा आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है.
आदिवासियों के हित में है फैसला
नेताओं ने एनडीए के फैसले को आदिवासियों के हित में बताया. आदिवासी नेता और बीजेपी प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस दौरान किसी महिला आदिवासी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाना बेहद खास है. किसी आदिवासी के राष्ट्रपति बनने पर आदिवासी समाज के लिए यह गौरव का विषय तो है ही साथ ही द्रोपति मुर्मू के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के अनुभव का फायदा भी समाज को मिलेगा. केदार कश्यप ने इस दौरान द्रौपदी मुर्मू के निर्विरोध तरीके से निर्वाचन होने पर भी जोर दिया.
Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल के बेटे की मांग, हत्यारों का एनकाउंटर हो या मिले फांसी
बस्तर में आदिवासी समाज के लोगों में खुशी
केदार कश्यप ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद यह पहला मौका है जब देश के राष्ट्रपति के लिए आदिवासी समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है. जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर में में समाज के लोगों मे काफी खुशी है. उन्होंने बताया कि जिस दिन राष्ट्रपति के लिए द्रोपदी मुर्मू शपथ लेंगी उस दिन पूरे बस्तर समाज के लोगों के द्वारा जश्न मनाया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)